हरिद्वार: कोरोना वायरस को हराने के लिए हर कोई अपने स्तर से जुटा हुआ है. कोई गरीब लोगों की मदद कर रहा है तो कोई इस महामारी से निजात दिलाने के लिए धार्मिक अनुष्ठान कर रहा है. हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित शिव मंदिर में कोरोना महामारी को रोकने के लिए महाकाल की पूजा की गई.
इस दौरान कुछ भक्तों ने मंदिर में भगवान शिव की आराधना कर कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए प्रार्थना की है. पूजा-अर्चना के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया है. इस दौरान भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया गया.
पढ़ें- कोरोना LIVE : महाराष्ट्र में 77 नए मामलों की पुष्टि, कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 302 तक पहुंचा
लोगों का मानना है कि भगवान शिव महाकाल रूप मृत्यु पर विजय प्राप्त करने के लिए है. इसीलिए मंदिर में भगवान शिव की आराधना की गई है.