ETV Bharat / state

लक्सर में डेंगू से एक मरीज की मौत, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप - डेंगू का इलाज

Dengue in Laksar लक्सर में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं डेंगू पीड़ित बुजुर्ग की मौत भी हो गई. जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की पत्नी भी डेंगू से पीड़ित हैं.

Dengue Infected Patient Died in Laksar
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 30, 2023, 6:21 PM IST

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में डेंगू पीड़ित बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है. बुजुर्ग की पत्नी भी डेंगू की चपेट में बताई जा रहा रही है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि परिवार के सभी लोगों का ब्लड का सैंपल लेकर जांच की जाएगी.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर नलिंद असवाल ने बताया कि लक्सर नगर में 27 लोगों में डेंगू का मामला सामने आया था. जिनमें से 7 लोगों का इलाज चल रहा है. मंगलवार को हरिद्वार में इलाज के दौरान डेंगू पीड़ित बुजुर्ग की मौत हो गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक, लक्सर नगर के शिवपुरी के निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग को बीती 19 अगस्त को बुखार आया था. जिस पर उन्होंने स्थानीय अस्पताल में खुद को दिखाया था, लेकिन आराम नहीं मिलने पर उन्हें हरिद्वार के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ेंः इन कंडीशन में डेंगू वायरस अधिक खतरनाक हो जाता है

जहां उनका उपचार चल रहा था. उपचार के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई. डॉ. नलिंद असवाल ने बताया कि मृतक को डेंगू होने की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. बुधवार को परिवार के अन्य लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. मोहल्ले में शिविर लगाकर लोगों की जांच की जाएगी.

बता दें कि लक्सर क्षेत्र में खानपुर में जुलाई महीने में तटबंध टूटने के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. जिसके चलते शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव हो गया था. हालांकि, बाढ़ से ग्रसित क्षेत्र में जहां ग्रामीण इलाके में फसलें नष्ट हुई है तो वहीं शहरों में भी लोगों का घरों का सम्मान खराब हो गए. जैसे तैसे स्थिति सामान्य हुई, लेकिन अब उसके बाद क्षेत्र में वायरल बुखार और डेंगू ने अपना कहर बरपा दिया है.

वहीं, डेंगू की चपेट में आए लोग प्राइवेट डॉक्टर से अपना इलाज करा रहे हैं. सरकारी आंकड़ों में डेंगू के काफी कम मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन जहां भी डेंगू की पुष्टि हुई है, उस क्षेत्र में सरकारी महकमा डेंगू से निपटने के लिए जहां दवाइयां का छिड़काव कर रहा है. वहीं, फॉकिंग भी कराया जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी डेंगू के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में बढ़ते जा रहे डेंगू के मरीज, अस्पतालों में बेड किए गए रिजर्व, 56 मरीजों का इलाज जारी

डेंगू के लक्षणः गौर हो कि डेंगू और मलेरिया मादा मच्छर के काटने से होते हैं. डेंगू एडीस नाम के मादा मच्छर के काटने से होता है. यदि किसी व्यक्ति को डेंगू हो जाए तो उसे तेज बुखार आता है. साथ ही उल्टी, शरीर में दर्द और जकड़न की शिकायत होती है. इसके अलावा प्लेटलेट्स भी तेजी से घटने लगती है.

डेंगू को फैलने से कैसे रोकें? बरसात के दौरान अपने घरों में पानी बिल्कुल जमा न होने दें. कूलर आदि से पानी निकालते रहें. इसके अलावा टायरों और गमलों में पानी जमा न होने दें. मच्छरों को दूर रखने के लिए अपने आस पास साफ सफाई रखें. पूरे बाजू वाले कपड़े पहनें. सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में डेंगू पीड़ित बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है. बुजुर्ग की पत्नी भी डेंगू की चपेट में बताई जा रहा रही है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि परिवार के सभी लोगों का ब्लड का सैंपल लेकर जांच की जाएगी.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर नलिंद असवाल ने बताया कि लक्सर नगर में 27 लोगों में डेंगू का मामला सामने आया था. जिनमें से 7 लोगों का इलाज चल रहा है. मंगलवार को हरिद्वार में इलाज के दौरान डेंगू पीड़ित बुजुर्ग की मौत हो गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक, लक्सर नगर के शिवपुरी के निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग को बीती 19 अगस्त को बुखार आया था. जिस पर उन्होंने स्थानीय अस्पताल में खुद को दिखाया था, लेकिन आराम नहीं मिलने पर उन्हें हरिद्वार के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ेंः इन कंडीशन में डेंगू वायरस अधिक खतरनाक हो जाता है

जहां उनका उपचार चल रहा था. उपचार के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई. डॉ. नलिंद असवाल ने बताया कि मृतक को डेंगू होने की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. बुधवार को परिवार के अन्य लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. मोहल्ले में शिविर लगाकर लोगों की जांच की जाएगी.

बता दें कि लक्सर क्षेत्र में खानपुर में जुलाई महीने में तटबंध टूटने के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. जिसके चलते शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव हो गया था. हालांकि, बाढ़ से ग्रसित क्षेत्र में जहां ग्रामीण इलाके में फसलें नष्ट हुई है तो वहीं शहरों में भी लोगों का घरों का सम्मान खराब हो गए. जैसे तैसे स्थिति सामान्य हुई, लेकिन अब उसके बाद क्षेत्र में वायरल बुखार और डेंगू ने अपना कहर बरपा दिया है.

वहीं, डेंगू की चपेट में आए लोग प्राइवेट डॉक्टर से अपना इलाज करा रहे हैं. सरकारी आंकड़ों में डेंगू के काफी कम मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन जहां भी डेंगू की पुष्टि हुई है, उस क्षेत्र में सरकारी महकमा डेंगू से निपटने के लिए जहां दवाइयां का छिड़काव कर रहा है. वहीं, फॉकिंग भी कराया जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी डेंगू के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में बढ़ते जा रहे डेंगू के मरीज, अस्पतालों में बेड किए गए रिजर्व, 56 मरीजों का इलाज जारी

डेंगू के लक्षणः गौर हो कि डेंगू और मलेरिया मादा मच्छर के काटने से होते हैं. डेंगू एडीस नाम के मादा मच्छर के काटने से होता है. यदि किसी व्यक्ति को डेंगू हो जाए तो उसे तेज बुखार आता है. साथ ही उल्टी, शरीर में दर्द और जकड़न की शिकायत होती है. इसके अलावा प्लेटलेट्स भी तेजी से घटने लगती है.

डेंगू को फैलने से कैसे रोकें? बरसात के दौरान अपने घरों में पानी बिल्कुल जमा न होने दें. कूलर आदि से पानी निकालते रहें. इसके अलावा टायरों और गमलों में पानी जमा न होने दें. मच्छरों को दूर रखने के लिए अपने आस पास साफ सफाई रखें. पूरे बाजू वाले कपड़े पहनें. सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.