हरिद्वार: धर्मनगरी में कुछ शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने के लिए हरकी पैड़ी क्षेत्र के पास स्थित एक मंदिर में लगी शिव परिवार की मूर्तियों को तोड़ दिया. साथ ही शिवलिंग के ऊपर गंदगी डालकर इसे अपवित्र भी किया. इस बात का पता जब आसपास के लोगों को लगा तो उनमें आक्रोश फैल गया. पुलिस ने तत्काल मामले को संभालते हुए मंदिर में दोबारा शिव परिवार की प्रतिमाएं स्थापित की. इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश तेजी से शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार हरकी पैड़ी के पास स्थित सुभाष घाट पर स्थित तीर्थ होटल के पीछे 200 साल पुराना प्राचीन शिव मंदिर है. इस मंदिर में शिव परिवार विराजमान है. शिकायतकर्ता प्रसाद शर्मा का कहना है कि शनिवार को उन्हें सूचना मिली कि मंदिर में स्थापित शिव परिवार में से माता पार्वती एवं गणेश जी की मूर्ति को किसी ने पत्थर मारकर तोड़ दिया है. इसके अलावा मंदिर में लगे शिवलिंग पर गंदगी भी डाली गई.
पढ़ें- उत्तराखंड में IAS, PCS और सचिवालय सेवा से जुड़े अधिकारियों के बंपर तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट
शिव परिवार की मूर्ति तोड़ने की सूचना मिलने के बाद लोग वहां इकट्ठा हो गए. उन्होंने नाराजगी जताई. वीरेंद्र तिवारी, तरूण नैयर, कमल ब्रजवासी व विकल राठी ने हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी मुकेश थलेड़ी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की तह तक जाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं.