ETV Bharat / state

महंत महेश्वर को मनाने पहुंचे मेलाधिकारी, मूर्ति स्थापना का दिया आश्वासन - कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत

चंद्राचार्य चौक पर भगवान श्रीचंद्र की मूर्ति हटाए जाने का संत विरोध कर रहे हैं. बड़ा उदासीन अखाड़ा के महंत महेश्वर मौके पर धरना दे रहे हैं. उनको मनाने रविवार को कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत पहुंचे, लेकिन वो नहीं माने.

Haridwar Latest News
हरिद्वार न्यूज
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 5:01 PM IST

हरिद्वार: रानीपुर मोड़ स्थित चंद्राचार्य चौक पर भगवान श्रीचंद्र की मूर्ति हटाए जाने का संतों ने विरोध शुरू कर दिया है. धरने पर बैठे संतों को मनाने के लिए रविवार को मेलाधिकारी दीपक रावत पहुंचे. उन्होंने संतों को मनाने की कोशिश की लेकिन संत नहीं माने. संतों का कहना है कि जब तक मूर्ति की फिर से स्थापना नहीं हो जाएगी. तब तक वह नहीं हटेंगे.

बता दें, हरिद्वार में होने वाले कुंभ से पहले 16 चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है, जिसके तहत चार दिन पूर्व रातों-रात चौराहे से भगवान श्रीचंद्र की प्रतिमा हटा दी गई थी. जिसके बाद बड़ा उदासीन अखाड़ा के संत नाराज होकर धरने पर बैठ गए. रविवार को मेलाधिकारी दीपक रावत संतों को मनाने पहुंचे, लेकिन संत नहीं माने.

Haridwar Latest News
चंद्राचार्य चौक का हो रहा है सौंदर्यीकरण.
महंत महेश्वर को मनाने पहुंचे मेलाधिकारी.

बड़ा उदासीन अखाड़ा के महंत महेश्वर का कहना था कि भगवान श्रीचंद्र उनके ईष्ट देव हैं. यह सीधे-सीधे उनके ईष्ट देव का अपमान है. लिहाजा, चौराहे पर तुरंत भगवान श्रीचंद्र की मूर्ति लगवाई जाए. मूर्ति अखाड़े को बिना विश्वास में लिए किन परिस्थितियों में हटाई गई, इसकी भी उच्चस्तरीय जांच की जाए. साथ ही उनका कहना है कि जब तक मूर्ति नहीं लगाई जाएगी वो नहीं हटेंगे.

पढ़ें- रुड़की में दिल दहला देने वाली वारदात, प्रेमिका के दो बच्चों को प्रेमी ने गंगनहर में फेंका

मौके पर पहुंचे मेलाधिकारी दीपक रावत ने संतों को मनाने की कोशिश की और आश्वासन दिया कि जल्द ही भगवान श्रीचंद की प्रतिमा यहां पर लगाई जाएगी. यही नहीं किन परिस्थितियों में रातों-रात मूर्ति हटाई गई इसकी भी उच्च स्तरीय जांच भी कराई जाएगी.

हरिद्वार: रानीपुर मोड़ स्थित चंद्राचार्य चौक पर भगवान श्रीचंद्र की मूर्ति हटाए जाने का संतों ने विरोध शुरू कर दिया है. धरने पर बैठे संतों को मनाने के लिए रविवार को मेलाधिकारी दीपक रावत पहुंचे. उन्होंने संतों को मनाने की कोशिश की लेकिन संत नहीं माने. संतों का कहना है कि जब तक मूर्ति की फिर से स्थापना नहीं हो जाएगी. तब तक वह नहीं हटेंगे.

बता दें, हरिद्वार में होने वाले कुंभ से पहले 16 चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है, जिसके तहत चार दिन पूर्व रातों-रात चौराहे से भगवान श्रीचंद्र की प्रतिमा हटा दी गई थी. जिसके बाद बड़ा उदासीन अखाड़ा के संत नाराज होकर धरने पर बैठ गए. रविवार को मेलाधिकारी दीपक रावत संतों को मनाने पहुंचे, लेकिन संत नहीं माने.

Haridwar Latest News
चंद्राचार्य चौक का हो रहा है सौंदर्यीकरण.
महंत महेश्वर को मनाने पहुंचे मेलाधिकारी.

बड़ा उदासीन अखाड़ा के महंत महेश्वर का कहना था कि भगवान श्रीचंद्र उनके ईष्ट देव हैं. यह सीधे-सीधे उनके ईष्ट देव का अपमान है. लिहाजा, चौराहे पर तुरंत भगवान श्रीचंद्र की मूर्ति लगवाई जाए. मूर्ति अखाड़े को बिना विश्वास में लिए किन परिस्थितियों में हटाई गई, इसकी भी उच्चस्तरीय जांच की जाए. साथ ही उनका कहना है कि जब तक मूर्ति नहीं लगाई जाएगी वो नहीं हटेंगे.

पढ़ें- रुड़की में दिल दहला देने वाली वारदात, प्रेमिका के दो बच्चों को प्रेमी ने गंगनहर में फेंका

मौके पर पहुंचे मेलाधिकारी दीपक रावत ने संतों को मनाने की कोशिश की और आश्वासन दिया कि जल्द ही भगवान श्रीचंद की प्रतिमा यहां पर लगाई जाएगी. यही नहीं किन परिस्थितियों में रातों-रात मूर्ति हटाई गई इसकी भी उच्च स्तरीय जांच भी कराई जाएगी.

Last Updated : Feb 16, 2021, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.