रुड़की: सिविल अस्पताल रुड़की में रोजाना 100 से अधिक स्टूडेंट्स कोरोना टेस्ट के लिए आ रहे हैं. दरअसल, ये स्टूडेंट्स आर्मी भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, जिसमें कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य की गई है. कोरोना टेस्ट कराने वाले स्टूडेंट्स का अस्पताल में तांता लगा हुआ है.
हालांकि, इस दौरान कोविड नियमों का भी खूब उल्लंघन किया जा रहा है. अधिकांश स्टूडेंट्स बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अस्पताल प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो पा रही हैं.
इस संबंध में सिविल अस्पताल रुड़की के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि कुछ दिनों से कोरोना टेस्ट कराने वालों की भीड़ बढ़ी है. जानकारी मिली है कि ये लोग आर्मी में भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, जिसको लेकर कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य की गई है. इसीलिए कोरोना टेस्ट कराने वालों का तांता लगा हुआ है.
पढ़ें: गंगोत्री ग्लेशियर में कूडे़ से झील बनने का मामला, सचिव आपदा प्रबंधन को HC का नोटिस
उन्होंने बताया कि लगातार अस्पताल प्रशासन उन लोगों से कोविड नियमों के पालन करने की अपील कर रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पुलिस के जवानों को भी लगाया गया है और व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं.