ETV Bharat / state

चोरी के आरोप में की थी 'मोगली' की हत्या, महिला समेत 2 आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार - कोतवाली नगर में लिखित तहरीर

Akash Murder Case हरिद्वार के आकाश उर्फ मोगली हत्याकांड में एक महिला समेत दो आरोपी पुलिस के हाथ आ गए हैं. आरोपियों ने चोरी का आरोप लगाते हुए मोगली की हत्या कर दी थी. फिर शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया था. आरोपी नशे की हालत में भी थे. इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.

Akash Murder Case
मोगली हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 4:35 PM IST

मोगली के हत्या आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वारः आखिरकार पुलिस ने आकाश उर्फ मोगली हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. अभी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपियों ने चोरी के आरोप में मोगली की हत्या कर दी थी.

ये था पूरा मामला: दरअसल, बीती 5 अगस्त को हरिद्वार के झलकारी बस्ती निवासी एक महिला पूनम ने कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी थी. पूनम ने अपने बेटे आकाश उर्फ मोगली की हत्या होने की बात कही थी. महिला ने मामले में 4 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के खुलासे के लिए घटनास्थल और आस पास रहने वाले लोगों से पूछताछ की. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

ऐसे हुआ हत्या का खुलासा: इस दौरान मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया. वहीं, पुलिस की टीम ने तमाम कड़ियों को जोड़ते हुए 2 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी मुकेश चंदारिया ने सारा सच उगल दिया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः टिहरी में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, बिजनौर का युवक गिरफ्तार

मोगली पर लगा था चोरी का आरोपः हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, बीती 30 जुलाई की रात को मुकेश चंदारिया नशे की हालत में अपने साथी के साथ अवैध शराब बेच रही महिला की झोपड़ी में लेटा था. तभी मोगली वहां आ गया. आरोप था कि मोगली चोरी का प्रयास कर रहा था. ऐसे में मुकेश और उसके साथी ने मोगली को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी.

हत्या को दुर्घटना दिखाने की साजिश की: मोगली खुद को उनके चंगुल से छूटकर कुछ दूर तक भागा भी था, लेकिन आरोपियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. नशे की हालत और गुस्से में आकर दोनों आरोपियों ने मोगली को जान से मार दिया. हत्या के बाद आरोपियों ने मोगली की डेड बॉडी को एक महिला भगवती की मदद से ब्रह्मपुरी कृष्णा डेयरी के पास रेलवे लाइन पर फेंक दिया था. ताकि, ऐसा लगे कि मौत ट्रेन से टकराकर हुई है.
ये भी पढ़ेंः फेसबुक पर दोस्ती करना युवती को पड़ा भारी, शारीरिक संबंध बनाने के लिए होटल में बुलाने लगा युवक

आरोपियों के नाम-

  1. मुकेश चंदारिया पुत्र मोहन लाल, निवासी- मोहल्ला ब्रह्मपुरी, कोतवाली नगर, हरिद्वार
  2. भगवती पत्नी मनोहर, निवासी- झलकारी बस्ती, बिल्केश्वर रोड, हरिद्वार

नामजद आरोपियों की नहीं मिली कोई भूमिकाः इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला भगवती को भी दबोच लिया. अब तक की विवेचना में तहरीर में दर्ज चारों नामजद आरोपियों की कोई भूमिका नहीं पाई गई है. फरार आरोपी बाबा की तलाश के लिए टीम दबिश दे रही है. आरोपी मुकेश चंदारिया और भगवती को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

मोगली के हत्या आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वारः आखिरकार पुलिस ने आकाश उर्फ मोगली हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. अभी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपियों ने चोरी के आरोप में मोगली की हत्या कर दी थी.

ये था पूरा मामला: दरअसल, बीती 5 अगस्त को हरिद्वार के झलकारी बस्ती निवासी एक महिला पूनम ने कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी थी. पूनम ने अपने बेटे आकाश उर्फ मोगली की हत्या होने की बात कही थी. महिला ने मामले में 4 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के खुलासे के लिए घटनास्थल और आस पास रहने वाले लोगों से पूछताछ की. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

ऐसे हुआ हत्या का खुलासा: इस दौरान मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया. वहीं, पुलिस की टीम ने तमाम कड़ियों को जोड़ते हुए 2 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी मुकेश चंदारिया ने सारा सच उगल दिया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः टिहरी में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, बिजनौर का युवक गिरफ्तार

मोगली पर लगा था चोरी का आरोपः हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, बीती 30 जुलाई की रात को मुकेश चंदारिया नशे की हालत में अपने साथी के साथ अवैध शराब बेच रही महिला की झोपड़ी में लेटा था. तभी मोगली वहां आ गया. आरोप था कि मोगली चोरी का प्रयास कर रहा था. ऐसे में मुकेश और उसके साथी ने मोगली को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी.

हत्या को दुर्घटना दिखाने की साजिश की: मोगली खुद को उनके चंगुल से छूटकर कुछ दूर तक भागा भी था, लेकिन आरोपियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. नशे की हालत और गुस्से में आकर दोनों आरोपियों ने मोगली को जान से मार दिया. हत्या के बाद आरोपियों ने मोगली की डेड बॉडी को एक महिला भगवती की मदद से ब्रह्मपुरी कृष्णा डेयरी के पास रेलवे लाइन पर फेंक दिया था. ताकि, ऐसा लगे कि मौत ट्रेन से टकराकर हुई है.
ये भी पढ़ेंः फेसबुक पर दोस्ती करना युवती को पड़ा भारी, शारीरिक संबंध बनाने के लिए होटल में बुलाने लगा युवक

आरोपियों के नाम-

  1. मुकेश चंदारिया पुत्र मोहन लाल, निवासी- मोहल्ला ब्रह्मपुरी, कोतवाली नगर, हरिद्वार
  2. भगवती पत्नी मनोहर, निवासी- झलकारी बस्ती, बिल्केश्वर रोड, हरिद्वार

नामजद आरोपियों की नहीं मिली कोई भूमिकाः इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला भगवती को भी दबोच लिया. अब तक की विवेचना में तहरीर में दर्ज चारों नामजद आरोपियों की कोई भूमिका नहीं पाई गई है. फरार आरोपी बाबा की तलाश के लिए टीम दबिश दे रही है. आरोपी मुकेश चंदारिया और भगवती को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.