ETV Bharat / state

नशीली दवाओं के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर पर सप्लाई देने जा रहे थे आरोपी - Police arrested smugglers with banned drugs

Police Arrested Smugglers With Banned Drugs रुड़की में प्रतिबंधित नशीली दवा और कैप्सूल के साथ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी बाइक से नशीली दवाओं की सप्लाई देने जा रहे थे, तभी वो पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों के कई राज खोलें हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 29, 2023, 7:07 AM IST

रुड़की: पुलिस ने 10 हजार प्रतिबंध नशीले टेबलेट के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बाइक और तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं.पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन टेबलेट की सप्लाई कलियर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दी जानी थी.

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर नशे व नशे के सौदागरों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस सख्त कार्रवाई करती हुई नजर आ रही. दरअसल, हरिद्वार जनपद की गंगनहर कोतवाली पुलिस को मंगलवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन तस्कर दो बाइकों पर सवार होकर दो गत्तों के डिब्बों में नशे के कैपसूल लेकर तेल्लीवाला की तरफ से रुड़की रेलवे स्टेशन से होते हुए कलियर की तरफ जाएंगे और स्टेशन के पास साउथ प्रीत विहार तिराहे पर इनकी डीलिंग होने वाली है. वहीं मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा प्रीत विहार तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया, इसी दौरान पुलिस द्वारा दोनों बाइक सवारों को रोक लिया गया.
पढ़ें-प्रतिबंधित नशीली दवा और कैप्सूल के साथ दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, आका की तलाश जारी

जिनमें एक बाइक पर वकार खान, निवासी मोहल्ला मालियान कस्बा मंगलौर, वहीं बाइक पर दूसरा युवक भी बैठा हुआ था, जिसका नाम रईस अहमद,निवासी घास मंडी मोहल्ला किल्ला कस्बा मंगलौर है. वहीं दूसरी बाइक पर दिलशाद, निवासी वार्ड नंबर-3 मोहल्ला किल्ला लण्डोरा थाना मंगलौर सवार था. पुलिस ने इनके पास से दो गत्ते की पेटियां बरामद की हैं, जिसके बारे में पूछताछ करने पर उक्त पेटियों में नशे के कैप्सूल होना बताया गया. साथ ही पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन टेबलेट की सप्लाई कलियर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दी जानी थी.
पढ़ें-नशे में धुत होकर दोस्त के साथ दुकान पर पहुंचा राशन डीलर, महिलाओं ने सिखाया सबक

इसके बाद पुलिस टीम ने तीनों तस्करों को दोनों गत्ते की पेटियों में 10 हजार नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की दोनों बाइक और 3 मोबाईल फोन भी कब्जे में ले लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की.

रुड़की: पुलिस ने 10 हजार प्रतिबंध नशीले टेबलेट के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बाइक और तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं.पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन टेबलेट की सप्लाई कलियर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दी जानी थी.

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर नशे व नशे के सौदागरों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस सख्त कार्रवाई करती हुई नजर आ रही. दरअसल, हरिद्वार जनपद की गंगनहर कोतवाली पुलिस को मंगलवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन तस्कर दो बाइकों पर सवार होकर दो गत्तों के डिब्बों में नशे के कैपसूल लेकर तेल्लीवाला की तरफ से रुड़की रेलवे स्टेशन से होते हुए कलियर की तरफ जाएंगे और स्टेशन के पास साउथ प्रीत विहार तिराहे पर इनकी डीलिंग होने वाली है. वहीं मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा प्रीत विहार तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया, इसी दौरान पुलिस द्वारा दोनों बाइक सवारों को रोक लिया गया.
पढ़ें-प्रतिबंधित नशीली दवा और कैप्सूल के साथ दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, आका की तलाश जारी

जिनमें एक बाइक पर वकार खान, निवासी मोहल्ला मालियान कस्बा मंगलौर, वहीं बाइक पर दूसरा युवक भी बैठा हुआ था, जिसका नाम रईस अहमद,निवासी घास मंडी मोहल्ला किल्ला कस्बा मंगलौर है. वहीं दूसरी बाइक पर दिलशाद, निवासी वार्ड नंबर-3 मोहल्ला किल्ला लण्डोरा थाना मंगलौर सवार था. पुलिस ने इनके पास से दो गत्ते की पेटियां बरामद की हैं, जिसके बारे में पूछताछ करने पर उक्त पेटियों में नशे के कैप्सूल होना बताया गया. साथ ही पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन टेबलेट की सप्लाई कलियर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दी जानी थी.
पढ़ें-नशे में धुत होकर दोस्त के साथ दुकान पर पहुंचा राशन डीलर, महिलाओं ने सिखाया सबक

इसके बाद पुलिस टीम ने तीनों तस्करों को दोनों गत्ते की पेटियों में 10 हजार नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की दोनों बाइक और 3 मोबाईल फोन भी कब्जे में ले लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.