ETV Bharat / state

चाकू से न मार पाया तो गला घोंटकर किया पत्नी का कत्ल, लव मैरिज से लेकर दूसरे अफेयर तक की जानें कहानी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 16, 2023, 2:33 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 6:34 PM IST

Police arrested husband in woman murder case उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बीते दिनों महिला की लाश मिली था. इस केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अजय है, जिसने प्रेम विवाह किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
पूरे मामले की जानकारी देते एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल.

हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र में चंडी देवी मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग पर एक हफ्ते पहले जंगल में मिली महिला की लाश का पुलिस ने गुरुवार 16 नवंबर को खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है. हत्या के आरोप में पुलिस ने महिला के पति को ही गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले चंडी देवी पैदल मार्ग से सटे जंगल में करीब 30-32 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था. पुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर ऐसा कुछ नहीं मिला था, जिसके आधार पर महिला की शिनाख्त की जा सके. महिला की शिनाख्त और मामले के खुलासे के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस की कई टीमें गठित गई थीं. वहीं, केस का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी की ओर से ₹5 हजार और आईजी गढ़वाल द्वारा ₹10 हजार के इनाम की घोषणा की गई है.

पुलिस की चुनौती: पुलिस ने बताया कि जिस इलाके में महिला की लाश की मिली थी, वहां आसपास और मुख्य सड़क पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है. चंडी देवी मंदिर में भी सिर्फ दो ही सीसीटीवी कैमरे हैं. ऐसे में पुलिस के सामने इस मामले का खुलासा करना बड़ी चुनौती बन गया था, लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी और घटनास्थल के पांच किमी के क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल डाली.
पढ़ें- फैक्ट्री और घर पर चोरी करने वाले 5 शातिर गिरफ्तार, लाखों की नगदी के साथ माल भी बरामद

सीसीटीवी फुटेज से मिला अहम सुराग: पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है. इसके बाद पुलिस ने हत्या के संभावित समय के हिसाब से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो पता चला कि जिस महिला की हत्या हुई थी उसके हुलिए से मिलती-जुलती महिला एक पुरुष के साथ चंडी घाट, हरकी पैड़ी, मंसा देवी मार्ग व अपर रोड पर घूमती हुई दिखी, लेकिन कुछ देर बाद पुरुष पैदल और फिर ऑटो में जाता हुआ दिखाई दिया.

  • एसएसपी हरिद्वार के शार्प निर्देशन में हरिद्वार पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा

    कुछ दिन पूर्व थाना श्यामपुर चंडी घाट के पास घने जंगलों में मिला था अज्ञात महिला का शव। @uttarakhandcops#UKPoliceStrikeOnCrime #MurderCase pic.twitter.com/L4fcTmYHCP

    — Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) November 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद पुलिस ने उस रूट के ऑटो चालकों से पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस का जानकारी मिली कि आरोपी परमानंद विहार कॉलोनी की तरफ देखा गया है. इसके बाद पुलिस कमरा किराए पर लेने के बहाने घर-घर गई और डोर-टू-डोर चेकिंग की. इस तरह पुलिस को संदिग्ध आरोपी अजय (निवासी बदांयू यूपी) के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम को बदायूं भी भेजा गया, लेकिन वहां भी पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सिड़कुल क्षेत्र हरिद्वार में है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.
पढ़ें- रुड़की में कार ओवरटेक करने पर दो पक्षों में मारपीट, तीन युवक गिरफ्तार

हत्या की वजह: पूछताछ में आरोपी अजय ने पुलिस को बताया कि उसने गैर समुदाय की युवती से शादी कर ली थी. दोनों बदायूं में ही रहे थे, लेकिन इसी बीच उसकी पत्नी रिश्तेदारी में जाने का बहाना बनाकर गायब हो गई. अजय तभी से अपनी पत्नी की तलाश कर रहा था, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था. इस दौरान अजय भी जब रोजगार के लिए हरिद्वार लौटा तो उसे दोस्तों से पता कि उसकी पत्नी किसी लड़के के साथ रह रही है. इसके बाद अजय अपनी पत्नी को मनाकर दोबारा से अपने पास ले आया और हरिद्वार में ही किराए के मकान में रहना लगा.

पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच अक्सर किसी न किसी बात पर बहस होती रहती थी. आखिर में घरेलू झगड़ों से तंग आकर अजय ने पत्नी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. 8 नवंबर को अजय पत्नी को मंदिर घुमाने के बहाने हरिद्वार लाया और हरकी पैड़ी से होते हुए पैदल-पैदल चंडी देवी मंदिर के लिए लेकर गया. अजय बहाना बनाकर अपनी पत्नी को जंगल ले गया, जहां पहले उसने चाकू से पत्नी पर वार करने का प्रयास किया. उसमें वो कामयाब नहीं हो पाया और उसका चाकू साइड में गिर गया. इसके बाद अजय ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद अजय ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था.

पूरे मामले की जानकारी देते एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल.

हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र में चंडी देवी मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग पर एक हफ्ते पहले जंगल में मिली महिला की लाश का पुलिस ने गुरुवार 16 नवंबर को खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है. हत्या के आरोप में पुलिस ने महिला के पति को ही गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले चंडी देवी पैदल मार्ग से सटे जंगल में करीब 30-32 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था. पुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर ऐसा कुछ नहीं मिला था, जिसके आधार पर महिला की शिनाख्त की जा सके. महिला की शिनाख्त और मामले के खुलासे के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस की कई टीमें गठित गई थीं. वहीं, केस का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी की ओर से ₹5 हजार और आईजी गढ़वाल द्वारा ₹10 हजार के इनाम की घोषणा की गई है.

पुलिस की चुनौती: पुलिस ने बताया कि जिस इलाके में महिला की लाश की मिली थी, वहां आसपास और मुख्य सड़क पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है. चंडी देवी मंदिर में भी सिर्फ दो ही सीसीटीवी कैमरे हैं. ऐसे में पुलिस के सामने इस मामले का खुलासा करना बड़ी चुनौती बन गया था, लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी और घटनास्थल के पांच किमी के क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल डाली.
पढ़ें- फैक्ट्री और घर पर चोरी करने वाले 5 शातिर गिरफ्तार, लाखों की नगदी के साथ माल भी बरामद

सीसीटीवी फुटेज से मिला अहम सुराग: पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है. इसके बाद पुलिस ने हत्या के संभावित समय के हिसाब से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो पता चला कि जिस महिला की हत्या हुई थी उसके हुलिए से मिलती-जुलती महिला एक पुरुष के साथ चंडी घाट, हरकी पैड़ी, मंसा देवी मार्ग व अपर रोड पर घूमती हुई दिखी, लेकिन कुछ देर बाद पुरुष पैदल और फिर ऑटो में जाता हुआ दिखाई दिया.

  • एसएसपी हरिद्वार के शार्प निर्देशन में हरिद्वार पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा

    कुछ दिन पूर्व थाना श्यामपुर चंडी घाट के पास घने जंगलों में मिला था अज्ञात महिला का शव। @uttarakhandcops#UKPoliceStrikeOnCrime #MurderCase pic.twitter.com/L4fcTmYHCP

    — Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) November 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद पुलिस ने उस रूट के ऑटो चालकों से पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस का जानकारी मिली कि आरोपी परमानंद विहार कॉलोनी की तरफ देखा गया है. इसके बाद पुलिस कमरा किराए पर लेने के बहाने घर-घर गई और डोर-टू-डोर चेकिंग की. इस तरह पुलिस को संदिग्ध आरोपी अजय (निवासी बदांयू यूपी) के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम को बदायूं भी भेजा गया, लेकिन वहां भी पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सिड़कुल क्षेत्र हरिद्वार में है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.
पढ़ें- रुड़की में कार ओवरटेक करने पर दो पक्षों में मारपीट, तीन युवक गिरफ्तार

हत्या की वजह: पूछताछ में आरोपी अजय ने पुलिस को बताया कि उसने गैर समुदाय की युवती से शादी कर ली थी. दोनों बदायूं में ही रहे थे, लेकिन इसी बीच उसकी पत्नी रिश्तेदारी में जाने का बहाना बनाकर गायब हो गई. अजय तभी से अपनी पत्नी की तलाश कर रहा था, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था. इस दौरान अजय भी जब रोजगार के लिए हरिद्वार लौटा तो उसे दोस्तों से पता कि उसकी पत्नी किसी लड़के के साथ रह रही है. इसके बाद अजय अपनी पत्नी को मनाकर दोबारा से अपने पास ले आया और हरिद्वार में ही किराए के मकान में रहना लगा.

पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच अक्सर किसी न किसी बात पर बहस होती रहती थी. आखिर में घरेलू झगड़ों से तंग आकर अजय ने पत्नी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. 8 नवंबर को अजय पत्नी को मंदिर घुमाने के बहाने हरिद्वार लाया और हरकी पैड़ी से होते हुए पैदल-पैदल चंडी देवी मंदिर के लिए लेकर गया. अजय बहाना बनाकर अपनी पत्नी को जंगल ले गया, जहां पहले उसने चाकू से पत्नी पर वार करने का प्रयास किया. उसमें वो कामयाब नहीं हो पाया और उसका चाकू साइड में गिर गया. इसके बाद अजय ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद अजय ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था.

Last Updated : Nov 16, 2023, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.