हरिद्वार: जहां आज देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बनाया जा रहा है, वहीं हरिद्वार पुलिस ने भी खुशी बांटी है. रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों के हाथों पर राखी बांधकर उसकी जीवन की रक्षा की कामना कर रही हैं, तो हरिद्वार पुलिस द्वारा भी रक्षाबंधन का त्यौहार एक अलग ढंग से बनाया गया.
रक्षाबंधन पर वापस मिले खोए हुए मोबाइल: हरिद्वार पुलिस द्वारा रक्षाबंधन पर हरिद्वार में कई महिलाओं के खो गए या चोरी हो गए मोबाइलों को ढूंढ कर उन्हें लौटाया गया. इस तरह हरिद्वार पुलिस द्वारा रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया.
रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर पुलिस मुख्यालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा खोए हुए कुल 366 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए गए.
हरिद्वार पुलिस ने लोगों को लौटाए 366 मोबाइल: जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए 4 माह से चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम सेल ने करीब 66,48,000 रुपए (66 लाख 48 हजार) के मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं. इसमें से कुछ मोबाइल फोन विभिन्न राज्यों से आये तीर्थ यात्रियों के हैं. कुछ मोबाइल फ़ोन स्थानीय निवासियों के हैं.
इस दौरान साइबर सेल टीम ने समस्त थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के विवरण के आधार पर मोबाइल फ़ोनों को बरामद करने के लिए सर्विलांस व अन्य माध्यमों की मदद ली. प्राप्त हुई लोकेशन के आधार पर भारत के विभिन्न राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर गुमशुदा मोबाइलों को हरिद्वार मंगाया गया.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार पुलिस ने लौटाए 33 लाख रुपए के 201 मोबाइल, खोए फोन पाकर लोगों के खिले चेहरे
11 महीने में पुलिस ने ढूंडे 1023 मोबाइल: हरिद्वार एसएसपी ने अजय सिंह ने बताया कि विगत 11 माह में अगस्त-23 तक साइबर सेल के द्वारा कुल 1023 गुमशुदा मोबािल फोन बरामद किये गये. इनकी कुल कीमत लगभग 1,72,87,000 रुपए (1 करोड़ 72 लाख 87 हजार) है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: साइबर सेल ने 15 लाख कीमत के 82 मोबाइल फोन किए बरामद