हरिद्वारः धर्मनगरी का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें साधु के वेश में एक शख्स हिंदू धर्म के लिए विवादित बयानबाजी कर रहा है. वीडियो में शख्स खुद को दूसरे समुदाय से जोड़ते हुए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले शब्दों का भी इस्तेमाल कर रहा है. हरिद्वार पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए शख्स को तुरंत गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वीडियो बनाने वाले शख्स पर ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले पर हरिद्वार पुलिस ने वीडियो वायरल किए जाने पर कोतवाली शहर हरिद्वार में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
-
झूठे षड्यंत्रों के बहकावे में आकर सामाजिक सौहार्द न बिगाड़ें। ऐसी पोस्टें शेयर करने वालों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस कठोर कार्यवाही करने के लिए प्रतिबद्ध है।@uttarakhandcops #fakenews #ViralVideos pic.twitter.com/YYJkFNzfbs
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">झूठे षड्यंत्रों के बहकावे में आकर सामाजिक सौहार्द न बिगाड़ें। ऐसी पोस्टें शेयर करने वालों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस कठोर कार्यवाही करने के लिए प्रतिबद्ध है।@uttarakhandcops #fakenews #ViralVideos pic.twitter.com/YYJkFNzfbs
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) October 24, 2023झूठे षड्यंत्रों के बहकावे में आकर सामाजिक सौहार्द न बिगाड़ें। ऐसी पोस्टें शेयर करने वालों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस कठोर कार्यवाही करने के लिए प्रतिबद्ध है।@uttarakhandcops #fakenews #ViralVideos pic.twitter.com/YYJkFNzfbs
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) October 24, 2023
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर हरिद्वार हरकी पैड़ी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें साधु के वेश में एक व्यक्ति खुद को दूसरे समुदाय से जुड़ा बता रहा है और हिंदू धर्म के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहा है. वीडियो में वो खुद का नाम जावेद हुसैन बता रहा है. वहीं, वीडियो बनाने वाला सामने बैठा व्यक्ति उसकी बातों को रिकॉर्ड कर रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स एक यूट्यूबर है और सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए उसने वीडियो अपलोड किया.
-
ट्विटर पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर हरिद्वार पुलिस ने जांच में पाया कि कथित साधु को एक व्यक्ति द्वारा नशीला पदार्थ देकर उनसे हिन्दू समुदाय के विरुद्ध अपशब्द बुलवाकर वीडियो प्रसारित किया। कथित साधु के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध भी की जा रही है। pic.twitter.com/uHaSMNQiTf
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ट्विटर पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर हरिद्वार पुलिस ने जांच में पाया कि कथित साधु को एक व्यक्ति द्वारा नशीला पदार्थ देकर उनसे हिन्दू समुदाय के विरुद्ध अपशब्द बुलवाकर वीडियो प्रसारित किया। कथित साधु के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध भी की जा रही है। pic.twitter.com/uHaSMNQiTf
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) October 25, 2023ट्विटर पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर हरिद्वार पुलिस ने जांच में पाया कि कथित साधु को एक व्यक्ति द्वारा नशीला पदार्थ देकर उनसे हिन्दू समुदाय के विरुद्ध अपशब्द बुलवाकर वीडियो प्रसारित किया। कथित साधु के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध भी की जा रही है। pic.twitter.com/uHaSMNQiTf
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) October 25, 2023
पुलिस बोली प्लानिंग के तहत बनाया वीडियो: उधर, वीडियो का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने तुरंत शख्स को गिरफ्तार किया. मामले पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते हुए एक वर्ग के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया, जो किसी व्यक्ति द्वारा प्लानिंग के तहत ऐसा किया जाना पाया गया है. वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वीडियो शेयर किया.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में पत्रकार से बदसलूकी करने वाला दारोगा सस्पेंड, मामले पर जांच के भी आदेश, वीडियो वायरल
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि अपशब्द बोलने वाला व्यक्ति खुद एक हिंदू (दिलीप बघेल निवासी जिला आगरा, उत्तर प्रदेश) है, जो साधु के वेश में हरकी पैड़ी के किसी घाट में था. किसी व्यक्ति ने जानबूझकर नशीला पदार्थ देकर उससे ऐसा बुलवाया और वीडियो बना लिया. फिर नफरत की आग फैलाने एवं लाइक-कमेंट-शेयर पाने की चाहत में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया. फिलहाल पुलिस वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले शख्स की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली शहर हरिद्वार में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गंगा सभा देगी लिखित शिकायत: वहीं, साधु दीपक बघेल ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो अपने किए की माफी मांग रहा है. दूसरी तरफ श्री गंगा सभा हरिद्वार के सचिव उज्ज्वल पंडित ने बताया कि संभवतः किसी यूट्यूबर ने टीआरपी के लिए हरकी पैड़ी पर आकर ऐसा किया है. भविष्य में हरिद्वार के माहौल को खराब करने का प्रयास दोबारा ना हो, इसके लिए एसएसपी हरिद्वार को इस संबंध में लिखित में शिकायत दी जाएगी.