हरिद्वारः श्यामपुर थाना क्षेत्र में चंडी देवी मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग के पास जंगल में एक महिला की हत्या कर शव फेंक दिया गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गला दबाकर हत्या की गई है. फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस टीमें जांच में जुट गई है. एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए जल्द खुलासे के लिए निर्देशित किया है.
गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली की चंडी देवी रोपवे से चंद कदम पहले जाने वाले पैदल मार्ग से सटे जंगल में महिला का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने पर सीओ सीओ जूही मनराल, एसओ नितेश शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. करीब 30-35 वर्षीय महिला का शव पड़ा हुआ था. उसके गले में उसी के दुपट्टे का फंदा बुरी तरह कसा हुआ था. प्रारंभिक पड़ताल में साफ हुआ कि गला दबाकर महिला की हत्या की गई है. शव एक दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने आस पास के लोगों को बुलाकर शिनाख्त कराने के प्रयास किया. लेकिन पहचान नहीं हो पाई है. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर अधीनस्थों से घटनाक्रम की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः देहरादून ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग, बिहार गैंग से जुड़ा कनेक्शन!
मामूली बात पर कहासुनी: दूसरी तरफ हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक के सिर पर भारी चीज से वार कर दिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिला अस्पताल ले जाने पर उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पिता-पुत्रों सहित पांच के खिलाफ बलवा, मारपीट, हत्या की धमकी और गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस के अनुसार, शाहबाज अंसारी पुत्र रिजवान अली निवासी निकट खजूर वाली मस्जिद मोहल्ला घोसियान ने शिकायत दी. बताया कि पांच नवंबर को उसके भाई रजब से तन्नू निवासी घोसियान अभद्रता करते हुए गाली-गलौज कर दी. विरोध करने पर उससे मारपीट कर दी. लोगों के एकत्र होने पर वह हत्या की धमकी देकर भाग निकला. अगले दिन 6 नवंबर की रात रजब घर के बाहर खड़ा था. तभी तन्नू उसके भाई बिट्टू पिता नफीस, अर्श, अनीस ने लाठी-डंडो से हमला कर दिया। जिससे उसे चोटें आई.
पास में ही खड़े सैफ अली पुत्र सज्जाद निवासी घोसियान ने उसे छुड़ाने की कोशिश की. तब तन्नू ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला कर दिया. जिला अस्पताल में ले जाने पर गंभीर हालत में उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया. कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.