लक्सर: अवैध रूप से पशुओं को काटकर बूचड़ खाना चलाने व बिना लाइसेंस के मांस बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ लक्सर कोतवाली पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में टीम ने सुल्तानपुर कस्बे में छापेमारी की और 3 क्विटंल मवेशियों का मांस बरामद किया. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं.
लक्सर कोतवाल अमर चंद शर्मा ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने अवैध रूप से पशुओं को काटकर बूचड़खाना चलाने वाले और बिना लाइसेंस के मांस बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वपन किशोर सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. उन्होंने बताया टीम ने सुल्तानपुर क्षेत्र में अवैध रूप से पशुओं को काटकर मांस बेचने की सूचना पर छापेमारी की गई है.
ये भी पढ़ें: पतंजलि की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, खरीद चुके थे मकान और गाड़ी
छापेमारी के दौरान आरोपी कासिम ,शानू , अफजल और वसीम की दुकानों से 3 क्विटंल मवेशियों का मांस, मांस काटने के उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि इस दौरान आरोपी वसीम और कासिम को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो आरोपी शानू और अफजल मौके से फरार हो गए हैं. आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम एक्ट अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. जिसके बाद गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पहले धारदार हथियार से युवक पर किया हमला, फिर हो गये फरार, अब तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे