ETV Bharat / state

रुड़की: आत्महत्या करने के इरादे से छत से कूदा प्रेमी युगल, दोनों गंभीर रूप से घायल - roorkee crime news

रुड़की में एक प्रेमी युगल ने बीती देर रात छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस प्रयास में दोनों छत से गिरकर घायल हो गए. अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया है.

Roorkee
रुड़की
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 2:04 PM IST

Updated : Aug 7, 2022, 2:25 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव में किराए के मकान में रहने वाले एक प्रेमी युगल ने बीती देर रात छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस प्रयास में दोनों छत से गिरकर घायल हो गए. अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. दरअसल, प्रेमी युगल किराए का मकान लेकर लिव इन रिलेशन में रह रहा था.

जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र निवासी एक युवक रुड़की क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है. युवक के साथ एक तलाकशुदा महिला भी फैक्ट्री में काम करती है. दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ही सुनहरा स्थित एक मकान किराए पर लेकर लिव इन रिलेशन में रहने लगे. इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को भी थी, जिसको लेकर इन दोनों परिवारों में विवाद भी चल रहा था, जिसके चलते प्रेमी युगल काफी तनाव में था.

इसी तनाव के चलते शनिवार को प्रेमी युगल ने छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसमें छत से गिरकर युवक का पैर टूट गया, जबकि महिला के सर में चोट आई है. वहीं, आसपास रहने वाले व्यक्तियों ने इसकी सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
पढ़ें- सितारगंज: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोनों के परिवारों को इसकी सूचना दे दी गई है. साथ ही आसपास रहने वाले लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है.

मानकपुर आदमपुर गांव में व्यक्ति ने गटका जहरीला पदार्थ: वहीं, झबरेड़ा थानाक्षेत्र के मानकपुर आदमपुर गांव में 44 वर्षीय व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिजन उसे रुड़की के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है.

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव में किराए के मकान में रहने वाले एक प्रेमी युगल ने बीती देर रात छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस प्रयास में दोनों छत से गिरकर घायल हो गए. अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. दरअसल, प्रेमी युगल किराए का मकान लेकर लिव इन रिलेशन में रह रहा था.

जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र निवासी एक युवक रुड़की क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है. युवक के साथ एक तलाकशुदा महिला भी फैक्ट्री में काम करती है. दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ही सुनहरा स्थित एक मकान किराए पर लेकर लिव इन रिलेशन में रहने लगे. इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को भी थी, जिसको लेकर इन दोनों परिवारों में विवाद भी चल रहा था, जिसके चलते प्रेमी युगल काफी तनाव में था.

इसी तनाव के चलते शनिवार को प्रेमी युगल ने छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसमें छत से गिरकर युवक का पैर टूट गया, जबकि महिला के सर में चोट आई है. वहीं, आसपास रहने वाले व्यक्तियों ने इसकी सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
पढ़ें- सितारगंज: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोनों के परिवारों को इसकी सूचना दे दी गई है. साथ ही आसपास रहने वाले लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है.

मानकपुर आदमपुर गांव में व्यक्ति ने गटका जहरीला पदार्थ: वहीं, झबरेड़ा थानाक्षेत्र के मानकपुर आदमपुर गांव में 44 वर्षीय व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिजन उसे रुड़की के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है.

Last Updated : Aug 7, 2022, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.