रुड़की: मेयर और पार्षदों के बीच हुआ विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को पार्षदों ने नगर निगम में प्रेस वार्ता कर मेयर गौरव गोयल पर गंभीर आरोप लगाए. पार्षदों ने कहा मेयर हर काम में 22 प्रतिशत का कमीशन मांगते हैं और नहीं मिलने पर झूठे आरोप लगाते हैं. जिसको लेकर सोमवार को पार्षद मेयर के खिलाफ नगर निगम के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे और मेयर का शवयात्रा निकालेंगे.
बता दें कि बीते शुक्रवार को मेयर और पार्षदों के बीच बोर्ड बैठक को लेकर विवाद हो गया था. पार्षद धीरज पाल का आरोप लगाया कि मेयर गौरव गोयल ने उन पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया है, जिसके बाद बड़ी संख्या में पार्षदों ने सिविल लाइन कोतवाली में मेयर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. आज पार्षद नगर निगम पहुंचे और मेयर गौरव गोयल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. वहीं, पार्षदों ने कहा कि मेयर का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है, उन्हें पागलखाने जाकर अपना इलाज कराना चाहिए.
ये भी पढ़ें: तीन महीने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, फूटा गुस्सा
पार्षदों ने आरोप लगाया कि मेयर गौरव गोयल अपने निजी कर्मचारियों को नगर निगम से वेतन दिलवाकर अपनी जेब में डालने के मामले में भी दोषी पाए गए हैं. उसकी भी मेयर से वसूली होनी चाहिए. मेयर पार्षदों और अधिकारियों से विवाद करते हैं. नगर निगम के कर्मचारियों से भी विवाद करते हैं. उल्टा झूठे आरोप भी दूसरों पर ही लगाते हैं.
पार्षदों का आरोप है कि मेयर सिर्फ उन सड़कों की जांच करा रहे हैं, जिन सड़कों से उन्हें कमीशन नहीं मिला है. जबकि जो उनके अपने ठेकेदार हैं, उनके द्वारा बनाये जा रहे सड़कों की जांच नहीं करा रहे हैं. नगर निगम अधिकारी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं. कुछ समय पहले पांच करोड़ रुपये के कार्यों का टेंडर निकाला गया था. जो नगर निगम के अधिकारियों ने मात्र तीन करोड़ में करा दिए. जिससे नगर निगम को सीधा दो करोड़ रुपये का लाभ मिला है.