ETV Bharat / state

क्षेत्र की उपेक्षा से नाराज पार्षद ने खोला मोर्चा, आंदोलन की दी चेतावनी - सप्तऋषि

धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ 2021 का आयोजन होना है. जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. पार्षद अनिल मिश्रा ने मेला प्रशासन पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया है.

etv bharat
अपनी ही सरकार से नाराज पार्षद ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 7:48 PM IST

हरिद्वार: उत्तरी हरिद्वार के संत बाहुल्य क्षेत्र सप्तऋषि की उपेक्षा किए जाने से पार्षद ने कड़ी नाराजगी जताई है. पार्षद अनिल मिश्रा ने कहा है कि कुंभ मेला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी कार्य सप्तऋषि में शुरू नहीं कराए गए हैं. क्षेत्र की उपेक्षा से आहत पार्षद ने कुंभ मेला प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है.

क्षेत्र की उपेक्षा से नाराज पार्षद ने खोला मोर्चा


भाजपा पार्षद अनिल मिश्रा ने कहा कि सप्तऋषि पौराणिक क्षेत्र है. यहां के लोगों को कुंभ मेले से क्षेत्र के विकास होने की आस थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. घाट और बांधों का बजट पास होने की बात की जा रही है, लेकिन अभी तक भी दूर-दूर तक कोई काम शुरू नहीं किया गया. सड़कों पर भी केवल पेच वर्क करने का कार्य किया जा रहा था. जिस पर कड़ी नाराजगी स्थानीय लोगों ने जताई है.उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मठ, मंदिर, आश्रम सबसे अधिक हैं. संत बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद भी ऐसा बर्ताव किया जाना बहुत ही निंदनीय है.

ये भी पढ़ें : धान क्रय केंद्र ने नहीं दिया किसानों का बकाया, कांग्रेस MLA ने दिया धरना

पार्षद अनिल मिश्रा का कहना है कि अपर मेलाधिकारी अधिकारी की तरफ से कहा जा रहा है कि पार्षद ने उन्हे कोई प्रस्ताव नहीं दिया है. जबकि मेला प्रशासन ने पार्षदों के साथ बैठक तक नहीं की. पार्षदों से पूछा तक नहीं गया कि क्या कार्य क्षेत्र में होने हैं. उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार में ही भाजपा के पार्षदों के क्षेत्र में काम नहीं किए जा रहे हैं. अपनी ही सरकार में भाजपा पार्षद काम न होने से नाराज होकर आंदोलन करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि जल्द मेला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में कार्य नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

हरिद्वार: उत्तरी हरिद्वार के संत बाहुल्य क्षेत्र सप्तऋषि की उपेक्षा किए जाने से पार्षद ने कड़ी नाराजगी जताई है. पार्षद अनिल मिश्रा ने कहा है कि कुंभ मेला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी कार्य सप्तऋषि में शुरू नहीं कराए गए हैं. क्षेत्र की उपेक्षा से आहत पार्षद ने कुंभ मेला प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है.

क्षेत्र की उपेक्षा से नाराज पार्षद ने खोला मोर्चा


भाजपा पार्षद अनिल मिश्रा ने कहा कि सप्तऋषि पौराणिक क्षेत्र है. यहां के लोगों को कुंभ मेले से क्षेत्र के विकास होने की आस थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. घाट और बांधों का बजट पास होने की बात की जा रही है, लेकिन अभी तक भी दूर-दूर तक कोई काम शुरू नहीं किया गया. सड़कों पर भी केवल पेच वर्क करने का कार्य किया जा रहा था. जिस पर कड़ी नाराजगी स्थानीय लोगों ने जताई है.उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मठ, मंदिर, आश्रम सबसे अधिक हैं. संत बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद भी ऐसा बर्ताव किया जाना बहुत ही निंदनीय है.

ये भी पढ़ें : धान क्रय केंद्र ने नहीं दिया किसानों का बकाया, कांग्रेस MLA ने दिया धरना

पार्षद अनिल मिश्रा का कहना है कि अपर मेलाधिकारी अधिकारी की तरफ से कहा जा रहा है कि पार्षद ने उन्हे कोई प्रस्ताव नहीं दिया है. जबकि मेला प्रशासन ने पार्षदों के साथ बैठक तक नहीं की. पार्षदों से पूछा तक नहीं गया कि क्या कार्य क्षेत्र में होने हैं. उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार में ही भाजपा के पार्षदों के क्षेत्र में काम नहीं किए जा रहे हैं. अपनी ही सरकार में भाजपा पार्षद काम न होने से नाराज होकर आंदोलन करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि जल्द मेला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में कार्य नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

Last Updated : Nov 19, 2020, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.