हरिद्वार: इन दिनों भारत चीन के बीच तनाव की खबरों को लेकर देश में जहां सियासत तेज हैं. वहीं, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का एक गाना 'बेशर्म रंग' पर भी बवाल मचा हुआ है. इन दोनों मुद्दों पर हर कोई अपनी-अपनी राजनीति चमकाने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में अमरीश कुमार की जयंती कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
भारत को चीन से खतरा: भारत-चीन सीमा पर तनाव को लेकर करन माहरा ने कहा कि भाजपा केवल पाकिस्तान का विरोध करती है. जबकि असली खतरा भारत को चाइना से है. पाकिस्तान को तो जब चाहे केवल गढ़वाल रेजीमेंट 2 मिनट में जाकर खत्म कर देगी, लेकिन चाइना इस समय देश के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है. आज सीमाओं से 74 किलोमीटर अंदर चाइना पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने की पीएम मोदी पर बिलावल भुट्टो की टिप्पणी की निंदा, कहा वो वंशवाद की बुराई
भाजपा ने किया भगवा का अपमान: वही, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मूवी 'पठान' पर हो रहे विवाद पर भी करन माहरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. करन माहरा ने कहा मुझे कहते हुए भी अजीब लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी उस गाने में बेशर्मी का विरोध नहीं कर रही, बल्कि दीपिका पादुकोण की भगवा कलर की ड्रेस का विरोध कर रही है. असली भगवे का अपमान तो भारतीय जनता पार्टी ने किया है. जिन्होंने अपने चुनाव प्रचार में भगवा ऐसे-ऐसे लोगों के हाथ में पकड़ा है, जो रात को दारू पीकर उस भगवे से अपने हाथ और मुंह पोंछते हैं. उसके बाद उस कपड़े को गाड़ी साफ करने के लिए उपयोग करते हैं.
अमरीश कुमार को किया याद: वहीं, हरिद्वार के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता रहे स्व. अमरीश कुमार की जयंती कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा पहुंचे. जहां उन्होंने अमरीश कुमार को श्रद्धांजलि दी और याद किया. उन्होंने कहा आज भी अमरीश कुमार जैसे नेताओं की सिर्फ कांग्रेस में ही नहीं, बल्कि समाज में भी बड़ी आवश्यकता है. जिस तरह अमरीश कुमार आमजन से जुड़े मुद्दों को उठाने का कार्य किया करते थे, वे वाकई एक प्रेरणा स्रोत थे. हम सब विधानसभा में जो भी मुद्दा उठाया करते थे. एक बार अमरीश जी से अवश्य डिस्कस किया करते थे.