लक्सर: लक्सर-रुड़की रोड की बदहाली से स्थानीय जनता परेशान है. आज राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस सेवा दल ने लक्सर रुड़की तिराहे पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और उन्होंने सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और भाजपा विधायक लक्सर संजय गुप्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी का कहना है कि बीजेपी सरकार अंधी, गूंगी और बहरी है. सरकार को लक्सर-रुड़की रोड नजर नहीं आता, जो पूरी तरह से टूट चुका है. सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. इन गड्ढों के कारण कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं. वोट लेने के समय उन्होंने जनता से बड़े-बड़े दावे और वादे किए थे लेकिन वह सारे अब कोरे नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- CM त्रिवेंद्र ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि, कहा- नहीं भूल सकते उनके संघर्ष
राजेश रस्तोगी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 29 दिसंबर तक अगर सड़क निर्माण नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.