ETV Bharat / state

हरीश धामी की बढ़ीं मुश्किलें, पार्टी विरोधी बयानों की हाईलेवल कमेटी करेगी जांच

हरीश धामी के बयानों की वजह से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है. यही कारण है कि उत्तराखंड में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahara) ने साफ किया है कि पार्टी हाईलेवल कमेटी गठित कर हरीश धामी के बयानों की जांच (Harish Dhami statements) करेगी और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Congress state president Karan Mahra
Congress state president Karan Mahra
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 10:14 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 10:55 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahara) सोमवार को हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा की पूचा-अर्चना की. यहां उन्होंने पार्टी में चल रही विधायकों की नाराजगी को नाकार दिया है. हालांकि धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी (Harish Dhami statements) के बयानों पर उन्होंने सख्ती दिखाने की बात कही है.

करण माहरा ने 17 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था. लेकिन, कार्यक्रम से कांग्रेस के करीब 10 विधायक गायब थे. इस बार में जब करण माहरा से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पार्टी का कोई भी विधायक नाराज नहीं है, जो विधायक कल कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई थे, उन्हें कुछ जरूरी काम थे. हालांकि उनमें से अधिकांश आज पार्टी की बैठक में शामिल हुए थे. इसीलिए कोई नाराजगी नहीं है.

हरीश धामी की बढ़ीं मुश्किलें.
पढ़ें- चंपावत सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले सीएम धामी, 'सस्पेंस अभी बाकी, इंतजार कीजिए'

वहीं हरीश धामी के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा कि उन्होंने जो भी बयान दिए है, उनकी हाईलेवल कमेटी बनाकर जांच की जा रही है. यदि वे बयान पार्टी विरोध गतिविधियों में लिप्त हैं और उनके बयानों से पार्टी को कुछ नुकसान होता है तो हरीश धामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वैसे हरीश धामी बाहर से नारियल की तरह सख्त और अंदर से नरम हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा भी मानते हैं कि उनके सामने कई चुनौतियां हैं, जिसका वे मुकाबला करेंगे. माहरा ने साफ कहा कि कांग्रेस अभी तक नेताओं की पार्टी थी, लेकिन अब ये ग्रासरूट लेवल के कार्यकर्ताओं की पार्टी बनेगी. उसी के बल पर कांग्रेस दोबारा सत्ता में आएगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां से भी उपचुनाव लड़ेगा, कांग्रेस उनका मुकाबला करेगी.

हरिद्वार: उत्तराखंड में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahara) सोमवार को हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा की पूचा-अर्चना की. यहां उन्होंने पार्टी में चल रही विधायकों की नाराजगी को नाकार दिया है. हालांकि धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी (Harish Dhami statements) के बयानों पर उन्होंने सख्ती दिखाने की बात कही है.

करण माहरा ने 17 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था. लेकिन, कार्यक्रम से कांग्रेस के करीब 10 विधायक गायब थे. इस बार में जब करण माहरा से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पार्टी का कोई भी विधायक नाराज नहीं है, जो विधायक कल कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई थे, उन्हें कुछ जरूरी काम थे. हालांकि उनमें से अधिकांश आज पार्टी की बैठक में शामिल हुए थे. इसीलिए कोई नाराजगी नहीं है.

हरीश धामी की बढ़ीं मुश्किलें.
पढ़ें- चंपावत सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले सीएम धामी, 'सस्पेंस अभी बाकी, इंतजार कीजिए'

वहीं हरीश धामी के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा कि उन्होंने जो भी बयान दिए है, उनकी हाईलेवल कमेटी बनाकर जांच की जा रही है. यदि वे बयान पार्टी विरोध गतिविधियों में लिप्त हैं और उनके बयानों से पार्टी को कुछ नुकसान होता है तो हरीश धामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वैसे हरीश धामी बाहर से नारियल की तरह सख्त और अंदर से नरम हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा भी मानते हैं कि उनके सामने कई चुनौतियां हैं, जिसका वे मुकाबला करेंगे. माहरा ने साफ कहा कि कांग्रेस अभी तक नेताओं की पार्टी थी, लेकिन अब ये ग्रासरूट लेवल के कार्यकर्ताओं की पार्टी बनेगी. उसी के बल पर कांग्रेस दोबारा सत्ता में आएगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां से भी उपचुनाव लड़ेगा, कांग्रेस उनका मुकाबला करेगी.

Last Updated : Apr 18, 2022, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.