हरिद्वार: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दल चुनावी मोड में नजर आ रहा है. उत्तराखंड की सत्ता धारी पार्टी के साथ-साथ मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. कुमाऊं के बाद अब गढ़वाल में भी कांग्रेस परिवर्तन यात्रा करने जा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता परिवर्तन यात्रा की तैयारी में जुट गए हैं. हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा में यात्रा की तैयारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक कर यात्रा को सफल बनाने पर चर्चा की.
परिवर्तन यात्रा की तैयारियों को लेकर रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के शिवलिकनगर में स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा ने बताया कि 18 सितंबर से हरिद्वार में हरकी पैड़ी से इस यात्रा की शुरुआत होगी. हरिद्वार जिले की सभी 11 विधानसभाओं में ये यात्रा निकाली जाएगी. कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव समेत कई बड़े नेता इस यात्रा में शामिल होंगे.
पढ़ें: अपने ही विधायक के खिलाफ लामबंद हुए BJP कार्यकर्ता, 'काऊ' को लेकर हुई महापंचायत
महेश प्रताप राणा ने आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी से पलायन कर रहे हैं और इस पलायन को रोकने के लिए ही भाजपा कि भ्रामक चुनावी सर्वे कराकर कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास कर रही है. वहीं, अब भाजपा उत्तराखंड में डूबता जहाज हो गई है और कांग्रेस अब अपनी परिवर्तन यात्रा इस जहाज को पूरा डुबो देगी.