हरिद्वारः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ऐसे में प्रत्याशी लगातार रैलियां कर जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं. इसी बीच ज्वालापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रवि बहादुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रवि बहादुर नशे की हालत में लग रहे हैं और डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं.
ज्वालापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रवि बहादुर का वीडियो वायरल होते ही बीजेपी हमलावर हो गई है. ज्वालापुर सीट के मौजूदा विधायक सुरेश राठौर ने भी वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रवि बहादुर को घेरते हुए कहा कि इस तरह से जनता के बीच में जाना बहुत ही निंदनीय हैं. जनता भगवान का दूसरा रूप है. यदि आप जनता से ही नशीले पदार्थों का सेवन करके मिलेंगे तो आप जनता की क्या सेवा करेंगे?
ये भी पढ़ेंः प्रचार के दौरान बीजेपी नेता का पैसे बांटने का वीडियो वायरल, ठुकराल ने लगाए गंभीर आरोप
क्या बोले रवि बहादुरः अपने बचाव में कांग्रेस प्रत्याशी रवि बहादुर ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वो सुबह से लेकर शाम तक डोर टू डोर कैंपेन करते हुए जनता से मिल रहे हैं. ऐसे में काफी थकावट हो जाती है, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि मैं किस तरह से थका हुआ था. लेकिन विपक्ष उस वीडियो को गलत ढंग से पेश कर रहा है. उन्होंने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से कर दी है. जो भी इसके पीछे होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.