लक्सर: बालावाली तिराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका. प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेश रस्तोगी, हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
राहुल गांधी के उत्पीड़न का आरोप लगाया: प्रदर्शन के दौरान राजेश रस्तोगी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार उनके नेता राहुल गांधी का उत्पीड़न किया जा रहा है. उनके घर पर लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. लेकिन सरकार के इन सब प्रपंचों से कांग्रेस घबराने वाली नहीं है. सरकार के हर प्रहार का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. राहुल गांधी के ऊपर किये जा रहे उत्पीड़न को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसलिए ही वह आज केंद्र सरकार का पुतला फूंक रहे हैं.
यह भी पढ़ें:One Year Of Dhami Government: धामी सरकार के एक साल का जश्न मनाएगी बीजेपी, कांग्रेस ने साधा निशाना
बिजली बिलों पर अतिरिक्त करों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन: इसके साथ ही राजेश रस्तोगी ने आरोप लगाया कि लक्सर क्षेत्र में ऊर्जा निगम के अधिकारी लगातार जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं. छोटे-छोटे बकाया बिलों को लेकर भी लोगों के बिजली के कनेक्शन काटे जा रहे हैं. ऊर्जा निगम की ये कार्यशैली कांग्रेस कार्यकर्ता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस संबंध में उनके द्वारा एसडीएम गोपालराम भीनमाल को ज्ञापन सौंपा गया और सरकार से मांग की गई कि सरकार बिजली के बिलों पर लगने वाले अतिरिक्त कर को माफ करे. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऊर्जा निगम की मनमानी ऐसे ही चलती रही तो उनके द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.