हरिद्वार: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर मेयर अनीता शर्मा के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. इसी के चलते गुरुवार को मेयर अनीता शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने हरिद्वार पीडब्लूडी कार्यालय का घेराव किया. इसके साथ ही कार्यकर्ता पीडब्लूडी कार्यालय के अंदर घुसकर धरने पर बैठ गए. मेयर अनीता शर्मा ने आरोप लगाया कि कई बार पत्र लिखने के बावजूद पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता ने शहर में पुलिया का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया. जबकि अब सरकार के दबाव में अनावश्यक पुलिया का निर्माण कर रहे हैं.
पढ़ें- संत समाज ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए देने की मांग
मेयर अनीता शर्मा ने बताया कि अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर ध्यान न देकर भू- माफियाओं को लाभ देने के लिए निर्माण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार को कई बार कनखल क्षेत्र में जरूरी पुलिया के चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव दिए गए, लेकिन उन्होंने आज तक पुलिया के निरीक्षण करने की जहमत नहीं उठाई.
वहीं, पूर्व दर्जाधारी और काग्रेस के नेता संजय पालीवाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की मेयर होने के नाते बीजेपी सरकार दबाव में है. अधिकारी मेयर अनीता शर्मा को तंग कर रहे हैं. उनका कहना है कि मेयर को जनता ने चुना है और मेयर का अपमान हरिद्वार की जनता का अपमान है.