ETV Bharat / state

रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई डिग्री कॉलेज की छात्रा, परिजनों को भटकाती रही 'खाकी'

रुड़की में एक 20 वर्षीय छात्रा सिविल लाइन कोतवाली (Roorkee Civil Line Kotwali) क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज (student of roorkee degree college) में पढ़ने के लिए गई थी. छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता (roorkee student missing) हो गई. बीती देर रात सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पिता से तहरीर ली और जांच का आश्वासन दिया.

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 11:37 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

रुड़की: पुलिस की हीलाहवाली की खबरें अक्सर आती रहती हैं. कुछ ऐसा ही मामला रुड़की में भी सामने आया है. लापता छात्रा के परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस (Roorkee Police) दूसरे क्षेत्र का मामला बताते हुए गुमशुदगी दर्ज करने को तैयार नहीं थी. आखिरकार पुलिस ने परिजनों की तहरीर लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

गौर हो कि शहर में एक 20 वर्षीय छात्रा सिविल लाइन कोतवाली (Roorkee Civil Line Kotwali) क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज (student of roorkee degree college) में पढ़ने के लिए गई थी, जो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता (roorkee student missing) हो गई. परिजन उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाने को लेकर एक कोतवाली से दूसरी कोतवाली भटकते रहे. वहीं पुलिस दूसरे क्षेत्र का मामला बताते हुए गुमशुदगी दर्ज करने को तैयार नहीं थी. बीती देर रात सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पिता से तहरीर ली और जांच का आश्वासन दिया.
पढ़ें-रुड़की: मरीज की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, डॉक्टर ने मांगी माफी

दरअसल, रुड़की गंगनहर कोतवाली (Roorkee Ganganahar Kotwali) क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री गुरुवार की सुबह हरिद्वार रोड स्थित एक डिग्री कॉलेज में पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन दोपहर में छुट्टी के बाद वापस नहीं लौटी. जिस पर परिजनों ने छात्रा की तलाश की, लेकिन काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं लग पाया. परिजन मामले की तहरीर लेकर शाम को सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे, लेकिन वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. परिजनों की मानें तो उन्हें बीटीगंज चौकी भेज दिया गया. जिसके बाद परिजन बीटीगंज पुलिस चौकी पहुंचे. लेकिन वहां मौजूद चौकी प्रभारी ने मामला सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का बताते हुए उन्हें कोतवाली में जाने की सलाह दे डाली.
पढ़ें-लूटपाट करने अस्पताल पहुंचे बदमाशों ने एक को चाकू से गोदा, रुड़की में मचा हड़ंकप

इसके बाद फिर परिजन देर रात सिविल लाइन कोतवाली पहुंच गए. घटना के करीब 8 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी परिजन तहरीर लेकर इधर से उधर भटकने रहे. लेकिन फिर रात करीब 11:45 पर सिविल लाइन पुलिस ने पीड़ित पिता से तहरीर ली. वहीं मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि जांच की जा रही है.

रुड़की: पुलिस की हीलाहवाली की खबरें अक्सर आती रहती हैं. कुछ ऐसा ही मामला रुड़की में भी सामने आया है. लापता छात्रा के परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस (Roorkee Police) दूसरे क्षेत्र का मामला बताते हुए गुमशुदगी दर्ज करने को तैयार नहीं थी. आखिरकार पुलिस ने परिजनों की तहरीर लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

गौर हो कि शहर में एक 20 वर्षीय छात्रा सिविल लाइन कोतवाली (Roorkee Civil Line Kotwali) क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज (student of roorkee degree college) में पढ़ने के लिए गई थी, जो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता (roorkee student missing) हो गई. परिजन उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाने को लेकर एक कोतवाली से दूसरी कोतवाली भटकते रहे. वहीं पुलिस दूसरे क्षेत्र का मामला बताते हुए गुमशुदगी दर्ज करने को तैयार नहीं थी. बीती देर रात सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पिता से तहरीर ली और जांच का आश्वासन दिया.
पढ़ें-रुड़की: मरीज की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, डॉक्टर ने मांगी माफी

दरअसल, रुड़की गंगनहर कोतवाली (Roorkee Ganganahar Kotwali) क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री गुरुवार की सुबह हरिद्वार रोड स्थित एक डिग्री कॉलेज में पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन दोपहर में छुट्टी के बाद वापस नहीं लौटी. जिस पर परिजनों ने छात्रा की तलाश की, लेकिन काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं लग पाया. परिजन मामले की तहरीर लेकर शाम को सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे, लेकिन वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. परिजनों की मानें तो उन्हें बीटीगंज चौकी भेज दिया गया. जिसके बाद परिजन बीटीगंज पुलिस चौकी पहुंचे. लेकिन वहां मौजूद चौकी प्रभारी ने मामला सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का बताते हुए उन्हें कोतवाली में जाने की सलाह दे डाली.
पढ़ें-लूटपाट करने अस्पताल पहुंचे बदमाशों ने एक को चाकू से गोदा, रुड़की में मचा हड़ंकप

इसके बाद फिर परिजन देर रात सिविल लाइन कोतवाली पहुंच गए. घटना के करीब 8 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी परिजन तहरीर लेकर इधर से उधर भटकने रहे. लेकिन फिर रात करीब 11:45 पर सिविल लाइन पुलिस ने पीड़ित पिता से तहरीर ली. वहीं मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.