हरिद्वार: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM tirath singh rawat) शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले हरिद्वार (Haridwar news) के मेला अस्पताल में बने कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण (CM tirath inspected covid hospital) किया. मुख्यमंत्री पीपीई किट पहनकर हॉस्पिटल में गए और मरीजों का हालचाल जाना. इस दौरान सीएम हॉस्पिटल की सभी व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए. मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई नेता मौजूद थे.
हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के बाद सीएम ने कहा कि इस हॉस्पिटल में मरीजों को सभी व्यवस्थाएं मिल रही हैं. यहां पर डॉक्टर काफी मेहनत कर रहे हैं. इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. कोरोना की तीसरी लहर (corona third wave) कितनी खतरनाक होगी इसके बारे में किसी को नहीं पता है, लेकिन राज्य सरकार ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है. सभी कोविड हॉस्पिटल (covid hospital) में ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर पर्याप्त मात्रा में हैं. इसी कारण आज सबको राहत महसूस हो रही है.
पढ़ें- ऋषिकेश में फर्जी RT-PCR जांच रिपोर्ट की सूचना पर मंत्री का छापा, 4 हिरासत में
उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सभी कोविड हॉस्पिटलों (covid hospital) में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही सीएससी में भी ऑक्सीजन प्लांट लगने वाले हैं. इससे ग्रामीण सीएससी में अपना इलाज करा सकेंगे.
जल्द खुलेंगे बाजार
सीएम तीरथ (CM tirath singh rawat) ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप तेजी से घट रहा है. ऐसे में जल्द ही बाजार को खोलने की व्यवस्था की जाएगी. उत्तराखंड देश का पहला प्रदेश है, जहां आयुष्मान कार्ड कोरोना के वक्त में शुरू किया गया है. कहीं पर अगर दिक्कतें आ रही हैं तो उनको दूर करने का प्रयास किया जाएगा.
चारधाम यात्रा पर बैठक जल्द
सीएम तीरथ सिंह रावत (CM tirath singh rawat) ने कहा कि जल्द ही चारधाम यात्रा को लेकर बैठक की जाएगी. वैसे तो उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम हो गया है, लेकिन चारधाम यात्रा पर पूरे देश से श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में अभी चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर बैठक की जाएगी.