हरिद्वारः कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक कार की स्कूटी से हुई मामूली सी टक्कर के बाद दो समुदाय के बीच विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि पहले तो एक समुदाय के युवक ने दूसरे समुदाय के युवक के साथ धक्का मुक्की की. इसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर मामले को काबू किया. फिलहाल, इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है.
ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला चौहानान से आरिफ कासमी स्कूटी से गुजर रहा था. पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान स्थानीय युवक वासू अपनी कार बैक कर रहा था. वहीं, कार और स्कूटी में हल्की सी टक्कर हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. आरिफ का आरोप है कि वासू ने उनके साथ अभद्रता की जबकि वासू का कहना है कि आरिफ ने कुछ लोगों को बुलाकर उसके साथ धक्का मुक्की की.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश: होली के दिन गंगा घाट पर शराब पीते दिखे पर्यटक, वीडियो वायरल
इसके बाद दोनों पक्षों के दर्जनों लोग मौके पर जमा हो गए, मामला बढ़ता देख मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई और दोनों पक्षों में समझौता कराया. फिलहाल, किसी भी पक्ष ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है. वहीं, तनाव को देखते हुए पुलिस ने घटना स्थल पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी है.