ETV Bharat / state

चंद सिक्कों के लिए बच्चे गंगा में लगा रहे 'मजबूरी' की छलांग, जान जोखिम में डालकर चला रहे घर - children jumping in the Ganges for coins

गंगा में छलांग लगाकर सिक्के ढ़ूढ़ रहे इन बच्चों से जब ईटीवी भारत ने बात की, तो इन्होंने बताया कि आजकल उनके घर में खाने के लिए राशन नहीं है. जिसके कारण वे हर दिन गंगा में छलांग लगाकर सिक्के ढूंढते हैं.

children-jumping-in-the-ganges-for-coins
चंद सिक्कों की चाह में बच्चे गंगा में लगा रहे 'मजबूरी' की छलांग
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 10:12 PM IST

हरिद्वार: कोरोना काल के चलते जहां हर तबके के व्यापारी एवं मजदूर परेशान हैं. वहीं, इन दिनों हरकी पैड़ी में कुछ बच्चे गंगा नदी में उतरकर सिक्के ढूंढ रहे हैं. ये बच्चे इन्हीं सिक्कों से ही अपना घर चलाते हैं. जान जोखिम में डालकर चंद सिक्कों के लिए हर रोज गंगा नदी में उतरकर ये बच्चे मौत से जिंदगी की जंग लड़ते हैं. इसे इनकी मजबूरी ही कहा जा सकता है कि इस काम के लिए ये बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते. हर रोज गंगा में उम्मीदों की छलांग लगाकर ये बच्चे अपने घर का भरण पोषण करते हैं.

कहने को तो सरकार गरीब, मजदूर वर्ग के परिवारों तक खाना पहुंचा रही है. न जाने कितनी ही सामाजिक संस्थाएं लंगर लगाकर भूखों को खाना खिलाने की दावा करती हैं, मगर जब भूख मिटाने और चंद सिक्कों की चाह में बच्चे अपनी जान की बाजी लगाकर गंगा नदी में उतरते दिखे तो ये सब बातें बेइमानी लगती हैं. ऐसा ही कुछ नजारा हरकी पैड़ी पर हर दिन देखने को मिलता है. यहां कुछ बच्चे घर परिवार का खर्च चलाने, दो जून की रोटी का जुगाड़ करने के लिए गंगा नदी में छलांग लगा रहे हैं.

चंद सिक्कों की चाह में बच्चे गंगा में लगा रहे 'मजबूरी' की छलां

पढ़ें- विकासनगर: चुक्खूवाला हादसे में मृत युवती के मंगेतर ने की आत्महत्या

गंगा में छलांग लगाकर सिक्के ढूंढ रहे इन बच्चों से जब ईटीवी भारत ने बात को तो इन्होंने बताया कि आजकल उनके घर में खाने के लिए राशन नहीं है. जिसके कारण वे हर दिन गंगा में छलांग लगाकर सिक्के ढूंढते हैं. इन्हीं सिक्कों से उनका घर चलता है. इन बच्चों ने कहा लॉकडाउन के कारण सब कुछ बंद पड़ा हुआ है. जिसके कारण उनकी जिंदगी भी थम गई है.

पढ़ें- 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें

ये बच्चे बताते हैं कि आजकल दिन भर गंगा नदी में उतरकर इन्हें 100 से 150 रुपये मिल जाते हैं. जिससे इनके घर का घर खर्च आराम से चल जाता है. ये बताते हैं कि अगर लॉकडाउन न होता तो ये रकम बढ़कर काफी ज्यादा हो जाती है.

पढ़ें- विकासनगर: चुक्खूवाला हादसे में मृत युवती के मंगेतर ने की आत्महत्या
वहीं, इस मामले पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा का कहना है कि इन बच्चों का यह पारंपारिक काम है. ये सभी इसमें पूरी तरह से ट्रेंड हैं. उन्होंने बताया कि ये बच्चे आज से नहीं बल्कि काफी समय से गंगा में छलांग लगाकार पैसे ढूंढते हैं. प्रशासन भी समय-समय पर इन्हें यहां से हटाने का प्रयास करता रहता है, मगर वे बच्चे फिर से यहां आ जाते हैं.

हरिद्वार: कोरोना काल के चलते जहां हर तबके के व्यापारी एवं मजदूर परेशान हैं. वहीं, इन दिनों हरकी पैड़ी में कुछ बच्चे गंगा नदी में उतरकर सिक्के ढूंढ रहे हैं. ये बच्चे इन्हीं सिक्कों से ही अपना घर चलाते हैं. जान जोखिम में डालकर चंद सिक्कों के लिए हर रोज गंगा नदी में उतरकर ये बच्चे मौत से जिंदगी की जंग लड़ते हैं. इसे इनकी मजबूरी ही कहा जा सकता है कि इस काम के लिए ये बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते. हर रोज गंगा में उम्मीदों की छलांग लगाकर ये बच्चे अपने घर का भरण पोषण करते हैं.

कहने को तो सरकार गरीब, मजदूर वर्ग के परिवारों तक खाना पहुंचा रही है. न जाने कितनी ही सामाजिक संस्थाएं लंगर लगाकर भूखों को खाना खिलाने की दावा करती हैं, मगर जब भूख मिटाने और चंद सिक्कों की चाह में बच्चे अपनी जान की बाजी लगाकर गंगा नदी में उतरते दिखे तो ये सब बातें बेइमानी लगती हैं. ऐसा ही कुछ नजारा हरकी पैड़ी पर हर दिन देखने को मिलता है. यहां कुछ बच्चे घर परिवार का खर्च चलाने, दो जून की रोटी का जुगाड़ करने के लिए गंगा नदी में छलांग लगा रहे हैं.

चंद सिक्कों की चाह में बच्चे गंगा में लगा रहे 'मजबूरी' की छलां

पढ़ें- विकासनगर: चुक्खूवाला हादसे में मृत युवती के मंगेतर ने की आत्महत्या

गंगा में छलांग लगाकर सिक्के ढूंढ रहे इन बच्चों से जब ईटीवी भारत ने बात को तो इन्होंने बताया कि आजकल उनके घर में खाने के लिए राशन नहीं है. जिसके कारण वे हर दिन गंगा में छलांग लगाकर सिक्के ढूंढते हैं. इन्हीं सिक्कों से उनका घर चलता है. इन बच्चों ने कहा लॉकडाउन के कारण सब कुछ बंद पड़ा हुआ है. जिसके कारण उनकी जिंदगी भी थम गई है.

पढ़ें- 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें

ये बच्चे बताते हैं कि आजकल दिन भर गंगा नदी में उतरकर इन्हें 100 से 150 रुपये मिल जाते हैं. जिससे इनके घर का घर खर्च आराम से चल जाता है. ये बताते हैं कि अगर लॉकडाउन न होता तो ये रकम बढ़कर काफी ज्यादा हो जाती है.

पढ़ें- विकासनगर: चुक्खूवाला हादसे में मृत युवती के मंगेतर ने की आत्महत्या
वहीं, इस मामले पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा का कहना है कि इन बच्चों का यह पारंपारिक काम है. ये सभी इसमें पूरी तरह से ट्रेंड हैं. उन्होंने बताया कि ये बच्चे आज से नहीं बल्कि काफी समय से गंगा में छलांग लगाकार पैसे ढूंढते हैं. प्रशासन भी समय-समय पर इन्हें यहां से हटाने का प्रयास करता रहता है, मगर वे बच्चे फिर से यहां आ जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.