हरिद्वारः महिला सिपाही का उत्पीड़न और बदसलूकी के मामले में आखिरकार आरोपी दारोगा पर गाज गिर ही गई. आईजी गढ़वाल रेंज केएस नगन्याल के आदेश पर हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बुग्गावाला के थानाध्यक्ष अजय शाह को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है. साथ ही उन्हें एसआईएस कार्यालय अटैच कर दिया है. महिला ने आरोपी दरोगा के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था.
बता दें कि टिहरी में महिला सिपाही के उत्पीड़न के मामले में घिरे बुग्गावाला एसओ अजय शाह को शुक्रवार शाम चार्ज से हटा दिया गया है. आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल के आदेश के बाद एसएसपी अजय सिंह ने उन्हे पद से कार्यमुक्त कर एसआईएस शाखा में तैनात किया है. फिलहाल, किसी को एसओ बुग्गावाला नहीं बनाया गया है. दरअसल, बीते दिनों टिहरी के थाना कैंपटी फॉल में तैनात एक कांस्टेबल ने अजय शाह के खिलाफ उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप था कि कैंपटी फॉल थाने के एसओ रहते समय उन्होंने उसका उत्पीड़न किया था.
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Police: मेहमानों का आदर सत्कार करना सीखेगी पुलिस, क्षेत्रीय और विदेशी भाषाओं का भी दिया जाएगा ज्ञान
वहीं, झबरेड़ा थानाध्यक्ष के पद से संजीव थपलियाल को हटाते हुए दीप कुमार को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि, संजीव थपलियाल को दीप कुमार के स्थान पर एसएसआई मंगलौर कोतवाली के पद पर नियुक्त किया गया है. आईजी रेंज की ओर से आरोपी दरोगा के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस बड़ी कार्रवाई को लेकर आला अधिकारियों ने सभी अधीनस्थों को यह संदेश दे दिया कि किसी की भी गलती को बख्शा नहीं जाएगा.