ETV Bharat / state

केंद्रीय टीम ने लक्सर और खानपुर में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा, पीड़ितों को मुआवजा देने का दिया आश्वासन

Center team reached Laksar केंद्रीय टीम आज बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन लेने के लिए लक्सर पहुंची है. इसी बीच टीम ने ग्रामीणों से बातचीत करके उन्हें उचित मुआवजा देने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 4:27 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 1:41 PM IST

केंद्रीय टीम ने लक्सर और खानपुर में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा

लक्सर: लक्सर और खानपुर में बाढ़ आकलन के लिए दिल्ली से आई 10 सदस्यों की टीम आज लक्सर पहुंची. जिसके बाद टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. टीम की अगुवाई कर रहे एनडीएमसी के संयुक्त सचिव हर्ष गुप्ता के साथ जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे. टीम ने गांवों में जाकर किसानों से बातचीत भी की और उन्हें उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन भी दिया.

Center team reached Laksar
दस सदस्यों की टीम आज लक्सर पहुंची

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि केंद्रीय टीम द्वारा बाढ़ से हुई क्षति की एक रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी. उसके बाद किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हुए तटबंधों की भी शीघ्र मरम्मत कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि 3 दिनों तक भ्रमण करने के बाद टीम सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार पहुंची केंद्र की 10 सदस्य टीम, 3 दिनों तक भ्रमण करने के बाद सरकार को सौंपेगी अपनी रिपोर्ट

गौरतलब है कि केंद्र से आई 10 सदस्यों की टीम पिछले 2 दिनों से हरिद्वार में डेरा डाले हुए है. टीम के सदस्य गांव दर गांव जाकर बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं. गुरुवार को भी टीम का दौरा जारी रहेगा और टीम एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को सौंपेगी. उसके बाद केंद्र सरकार किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे पर विचार करेगी. मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के पास सोनाली नदी का तटबंध टूट गया था. जिससे लक्सर और खानपुर क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. बाढ़ आने के कारण शहरी क्षेत्रों में घरों और दुकानों का सामान खराब हो गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की फसल चौपट हो गई है, जिसको लेकर टीम ने सर्वे कर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

ये भी पढ़ें: भारतीय किसान यूनियन ने आपदा पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की उठाई मांग, हरिद्वार सांसद को सौंपा ज्ञापन

केंद्रीय टीम ने लक्सर और खानपुर में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा

लक्सर: लक्सर और खानपुर में बाढ़ आकलन के लिए दिल्ली से आई 10 सदस्यों की टीम आज लक्सर पहुंची. जिसके बाद टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. टीम की अगुवाई कर रहे एनडीएमसी के संयुक्त सचिव हर्ष गुप्ता के साथ जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे. टीम ने गांवों में जाकर किसानों से बातचीत भी की और उन्हें उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन भी दिया.

Center team reached Laksar
दस सदस्यों की टीम आज लक्सर पहुंची

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि केंद्रीय टीम द्वारा बाढ़ से हुई क्षति की एक रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी. उसके बाद किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हुए तटबंधों की भी शीघ्र मरम्मत कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि 3 दिनों तक भ्रमण करने के बाद टीम सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार पहुंची केंद्र की 10 सदस्य टीम, 3 दिनों तक भ्रमण करने के बाद सरकार को सौंपेगी अपनी रिपोर्ट

गौरतलब है कि केंद्र से आई 10 सदस्यों की टीम पिछले 2 दिनों से हरिद्वार में डेरा डाले हुए है. टीम के सदस्य गांव दर गांव जाकर बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं. गुरुवार को भी टीम का दौरा जारी रहेगा और टीम एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को सौंपेगी. उसके बाद केंद्र सरकार किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे पर विचार करेगी. मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के पास सोनाली नदी का तटबंध टूट गया था. जिससे लक्सर और खानपुर क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. बाढ़ आने के कारण शहरी क्षेत्रों में घरों और दुकानों का सामान खराब हो गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की फसल चौपट हो गई है, जिसको लेकर टीम ने सर्वे कर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

ये भी पढ़ें: भारतीय किसान यूनियन ने आपदा पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की उठाई मांग, हरिद्वार सांसद को सौंपा ज्ञापन

Last Updated : Aug 16, 2023, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.