ETV Bharat / state

Valentine day special: धर्मनगरी के इस जोड़े की अजब प्रेम की गजब कहानी - उत्तराखंड

संदीप के दिव्यांग होने की वजह से सोनिया का परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं था. लिहाजा, उन्होंने अपनी बेटी की शादी संदीप से कराने से मना कर दिया. लेकिन सोनिया और संदीप एक-दूजे के लिए ही बने थे. परिवार के खिलाफ जाकर दोनों ने एक दूसरे को अपना हमसफर चुन लिया.

वेलेंटाइन डे
author img

By

Published : Feb 14, 2019, 7:15 PM IST

हरिद्वार: 14 फरवरी का दिन अपने जज्बातों को शब्दों में बयां करने का दिन है. इस दिन का हर किसी प्यार करने को बेसब्री से इंतजार रहता है. हम बात कर रहे हैं प्यार के दिन की यानि 'वेलेंटाइन डे' की. इस दिन को विभिन्‍न देशों में अलग-अलग अंदाज और विश्‍वास के साथ मनाया जाता है. वैसे तो आपने बहुत सी प्रेम कहानियां सुनी, पढ़ी और देखी होगी. लेकिन आज हम आपको धर्मनगरी हरिद्वार की एक प्रेमी जोड़े की कहानी से मुखातिब कराने जा रहे हैं जो आपके दिल में उतर जाएगी.

valentine day
परिवार के खिलाफ जाकर संदीप-सोनिया ने की थी कोर्ट मैरिज.
undefined

दरअसल, ये कहानी संदीप और सोनिया की है. संदीप अरोड़ा मूकबधिर है लेकिन वो प्यार की भाषा बखूबी बोलते और समझते हैं. हर प्रेमी जोड़े की तरह संदीप और सोनिया के जीवन में भी तमाम उतार और चढ़ाव आए. लेकिन दोनों ने हंसते-हंसते उन्हें बखूबी पार पा लिया. उनकी शादी को आज 22 सालों का समय बीत चुका है. लेकिन उनके प्यार में आज भी वह तरो ताजगी मौजूद है.

पढ़ें- मसूरी में लिखा गया था भारत का पहला प्रेम पत्र, अंग्रेज टीचर ने अपनी पत्नी को लिखा था प्यार भरा पत्र


undefined

सोनिया बताती है कि दोनों पहली बार अपनी दोस्त पूजा के घर मिले थे. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे से चिट्ठी में बातें करने लगे और दोस्ती परवान चढ़ते हुए कब प्यार में बदल गई इसका इन दोनों को ही पता नहीं चला. जब दोनों ने एक-दूसरे को अपना हमसफर बनाने की ठानी तो उनके सामने कई दिक्कतें आई. संदीप के दिव्यांग होने की वजह से सोनिया का परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं था. लिहाजा, उन्होंने अपनी बेटी की शादी संदीप से कराने से मना कर दिया. लेकिन सोनिया और संदीप एक-दूजे के लिए ही बने थे. लिहाजा, एक दिन संदीप हरिद्वार से सोनिया को स्कूटर पर बैठाकर रुड़की ले गया. जहां दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली.

आज संदीप और सोनिया की शादी को 22 साल से ज्यादा का समय हो गया है, दोनों का प्यार आज भी वैसे ही जवां है. जैसे दोनों अभी-अभी मिले हो, सोनिया बताती है कि दोनों की कभी कभार किसी बात को लेकर अनबन और लड़ाई भी होती है लेकिन फिर हमेशा की तरह सब ठीक हो जाता है. बहरहाल, जहां आज छोटी-छोटी बातों पर बड़े से बड़े रिश्ते पलभर में टूट जाते है. वहां तमाम परेशानियों के बाद भी संदीप और सोनिया अपने आप में प्यार की एक मिसाल बने हुए हैं.

हरिद्वार: 14 फरवरी का दिन अपने जज्बातों को शब्दों में बयां करने का दिन है. इस दिन का हर किसी प्यार करने को बेसब्री से इंतजार रहता है. हम बात कर रहे हैं प्यार के दिन की यानि 'वेलेंटाइन डे' की. इस दिन को विभिन्‍न देशों में अलग-अलग अंदाज और विश्‍वास के साथ मनाया जाता है. वैसे तो आपने बहुत सी प्रेम कहानियां सुनी, पढ़ी और देखी होगी. लेकिन आज हम आपको धर्मनगरी हरिद्वार की एक प्रेमी जोड़े की कहानी से मुखातिब कराने जा रहे हैं जो आपके दिल में उतर जाएगी.

valentine day
परिवार के खिलाफ जाकर संदीप-सोनिया ने की थी कोर्ट मैरिज.
undefined

दरअसल, ये कहानी संदीप और सोनिया की है. संदीप अरोड़ा मूकबधिर है लेकिन वो प्यार की भाषा बखूबी बोलते और समझते हैं. हर प्रेमी जोड़े की तरह संदीप और सोनिया के जीवन में भी तमाम उतार और चढ़ाव आए. लेकिन दोनों ने हंसते-हंसते उन्हें बखूबी पार पा लिया. उनकी शादी को आज 22 सालों का समय बीत चुका है. लेकिन उनके प्यार में आज भी वह तरो ताजगी मौजूद है.

पढ़ें- मसूरी में लिखा गया था भारत का पहला प्रेम पत्र, अंग्रेज टीचर ने अपनी पत्नी को लिखा था प्यार भरा पत्र


undefined

सोनिया बताती है कि दोनों पहली बार अपनी दोस्त पूजा के घर मिले थे. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे से चिट्ठी में बातें करने लगे और दोस्ती परवान चढ़ते हुए कब प्यार में बदल गई इसका इन दोनों को ही पता नहीं चला. जब दोनों ने एक-दूसरे को अपना हमसफर बनाने की ठानी तो उनके सामने कई दिक्कतें आई. संदीप के दिव्यांग होने की वजह से सोनिया का परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं था. लिहाजा, उन्होंने अपनी बेटी की शादी संदीप से कराने से मना कर दिया. लेकिन सोनिया और संदीप एक-दूजे के लिए ही बने थे. लिहाजा, एक दिन संदीप हरिद्वार से सोनिया को स्कूटर पर बैठाकर रुड़की ले गया. जहां दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली.

आज संदीप और सोनिया की शादी को 22 साल से ज्यादा का समय हो गया है, दोनों का प्यार आज भी वैसे ही जवां है. जैसे दोनों अभी-अभी मिले हो, सोनिया बताती है कि दोनों की कभी कभार किसी बात को लेकर अनबन और लड़ाई भी होती है लेकिन फिर हमेशा की तरह सब ठीक हो जाता है. बहरहाल, जहां आज छोटी-छोटी बातों पर बड़े से बड़े रिश्ते पलभर में टूट जाते है. वहां तमाम परेशानियों के बाद भी संदीप और सोनिया अपने आप में प्यार की एक मिसाल बने हुए हैं.

Intro:एंकर- आज पूरी दुनिया में लोग प्यार का त्यौहार कहा जाने वाला वेलेंटाइन डे मना रहे हैं, आपने फिल्मों और किताबों में कई प्रेम कहानी सुनी और देखी होगी लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं धर्मनगरी हरिद्वार की एक प्रेम कहानी जोकि अपने आप में बहुत खूबसूरत है हम बात कर रहे है हरिद्वार में रहने वाले संदीप और सोनिया की। संदीप अरोड़ा मूक बधिर है लेकिन प्यार की भाषा बखूबी बोलते और समझते हैं। संदीप और सोनिया के प्यार शुरू होने से उनकी शादी तक तमाम मुश्किलें उनके जीवन में आई लेकिन फिरभी दोनों ने साथ मिलकर उनका सामना किया और आज उनकी सफल शादी को 22 सालों का समय हो चुका है।


Body:VO- संदीप सोनिया से पहली बार अपने दोस्त के घर एक पूजा में मिले थे, धीरे धीरे दोनों में जान पहचान बढ़ी और दोस्ती हो गई। संदीप और सोनिया चिट्ठी में बात करते करते कब एक दूसरे से प्यार कर बैठे दोनो को पता ही नही चला, जब दोनों ने एक दूसरे को अपना हमसफर बनाने की ठानी तो कई दिक्कते उनके सामने आई, संदीप के बोल और सुन ना सकने के वजह से किसी भी आम परिवार की ही तरह सोनिया के परिवार ने अपनी बेटी की शादी संदीप से करने से मना कर दिया लेकिन संदीप और सोनिया हारे नहीं। तमाम कठिनाइयों के बावजुद संदीप ने सोनिया को हरिद्वार से स्कूटर पर बैठाया और लेकर पहुंच गए रुड़की जहाँ दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली।


Conclusion:VO2- आज संदीप और सोनिया की शादी को 22 साल से ज्यादा का समय हो गया है, दोनों का प्यार लेकिन आज भी वैसा ही है जैसे अभी अभी प्यार हुआ हो, सोनिया बताती है दोनों के रिश्ते में भी लडाई होती है, अनबन होती है लेकिन हमेशा दोनों का प्यार चाहिए चाहता है और सारी चीजें ठीक हो जाती हैं। आज के समय में जब जरी जरी परेशानियों और कहासुनी से बड़े बड़े रिश्ते टूट जाते हैं ऐसे में संदीप और सोनिया की प्रेम कहानी अपने आप में एक मिसाल है जो तमाम परेशानियों के बाद आज भी यह बात सिद्ध कर आई है कि आखिर में जीत प्यार की ही होती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.