ETV Bharat / state

मंगलौर में खूनी संघर्ष के बाद 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज, ड्रोन से तलाशी में मिली तलवार - मंगलौर अपराध समाचार

मंगलौर में चुनावी रंजिश में हुए खूनी संघर्ष के बाद पुलिस ने गांव में मार्च निकाला. पुलिस के गांव पहुंचने पर भी फायरिंग की आवाज सुनाई दी. इसके बाद पुलिस ने ड्रोन से छतों की तलाशी ली. एक छत में तलवार मिली तो कई में ईंट पत्थर जमा मिले. पुलिस ने ये सभी चीजें मौके से हटा दी. पथराव और फायरिंग के मामले में प्रधान जावेद और प्रधान प्रत्याशी रहे हाकम समेत 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

roorkee news
रुड़की समाचार
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 11:09 AM IST

Updated : Dec 13, 2022, 2:06 PM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के घोसीपुरा में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दो दिन पूर्व हुए दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस ने पथराव और फायरिंग के बाद दो नामजद सहित 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को मौके से एक तलवार भी मिली है. वहीं पुलिस बल ने पूरे गांव में मार्च (police march in Manglaur) निकालकर माहौल बिगाड़ने वालों को कड़ा संदेश दिया. साथ ही ड्रोन कैमरे से मकानों की छतों की तलाशी लेने पर ईंट पत्थर हटवाए गए.

खूनी संघर्ष के बाद 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज

बता दें कि मंगलौर के घोसीपुरा में रविवार की रात मौजूदा प्रधान जावेद और प्रत्याशी रहे हाकम पक्ष के बीच विवाद हो गया था. बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच चुनाव के समय से रंजिश चली आ रही है. हालांकि फिलहाल विवाद राशन कोटे की दुकान को लेकर हुआ. दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई. पुलिस गश्त करते हुए गांव पहुंची तो फायरिंग की आवाज सुनाई दी.

पुलिस को देखकर दोनों पक्ष भाग निकले. मौके से एक तलवार मिली. पुलिस की तरफ से प्रधान जावेद व हाकम को नामजद करते हुए 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस कप्तान अजय सिंह ने इस घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए एसपी देहात एसके सिंह को आवश्यक निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर आसमान से गांव का मुआयना किया.
ये भी पढ़ें: मंगलौर में दो पक्षों के बीच फायरिंग और पथराव, सात जख्मी

इस दौरान छत पर ईंट पत्थर रखे मिले. पथराव की आशंका पर पुलिस ने ईंट व पत्थर हटवाए और कागज न दिखाने पर एक लाइसेंसी बंदूक व चार कारतूस जब्त करते हुए कोतवाली में जमा करा दिए. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि माहौल खराब करने वाला कोई भी हो किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के घोसीपुरा में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दो दिन पूर्व हुए दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस ने पथराव और फायरिंग के बाद दो नामजद सहित 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को मौके से एक तलवार भी मिली है. वहीं पुलिस बल ने पूरे गांव में मार्च (police march in Manglaur) निकालकर माहौल बिगाड़ने वालों को कड़ा संदेश दिया. साथ ही ड्रोन कैमरे से मकानों की छतों की तलाशी लेने पर ईंट पत्थर हटवाए गए.

खूनी संघर्ष के बाद 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज

बता दें कि मंगलौर के घोसीपुरा में रविवार की रात मौजूदा प्रधान जावेद और प्रत्याशी रहे हाकम पक्ष के बीच विवाद हो गया था. बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच चुनाव के समय से रंजिश चली आ रही है. हालांकि फिलहाल विवाद राशन कोटे की दुकान को लेकर हुआ. दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई. पुलिस गश्त करते हुए गांव पहुंची तो फायरिंग की आवाज सुनाई दी.

पुलिस को देखकर दोनों पक्ष भाग निकले. मौके से एक तलवार मिली. पुलिस की तरफ से प्रधान जावेद व हाकम को नामजद करते हुए 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस कप्तान अजय सिंह ने इस घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए एसपी देहात एसके सिंह को आवश्यक निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर आसमान से गांव का मुआयना किया.
ये भी पढ़ें: मंगलौर में दो पक्षों के बीच फायरिंग और पथराव, सात जख्मी

इस दौरान छत पर ईंट पत्थर रखे मिले. पथराव की आशंका पर पुलिस ने ईंट व पत्थर हटवाए और कागज न दिखाने पर एक लाइसेंसी बंदूक व चार कारतूस जब्त करते हुए कोतवाली में जमा करा दिए. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि माहौल खराब करने वाला कोई भी हो किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Dec 13, 2022, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.