रुड़की: कोरोना की महामारी के बीच जहां देशभर में लॉकडाउन किया गया है. वहीं, कुछ शरारती तत्व लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों को चिंहित कर स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ऐसे आठ लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर किया जिन्होंने कानून का पालन नहीं किया है.
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन किया हुआ है. ऐसे में लोगो को आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक का समय दिया गया है.
पढ़ें- पिथौरागढ़: धारचूला और झूलाघाट में फंसे 400 से ज्यादा मजदूरों की हुई नेपाल वापसी
वहीं, कुछ लोगों द्बारा बेवजह सड़कों पर घूमने और बिना किसी कार्य के घरों से निकलने वाले लोगों को लगातार स्थानीय पुलिस प्रशासन समझा रही है. साथ ही रुड़की में ऐसे शरारती तत्वों पर स्थानीय पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जो बे-वजह बिना किसी जरूरी कार्य के सड़कों पर घूम रहे हैं. मामले के तहत रुड़की पुलिस ने ऐसे आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.
इस मामले में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि लॉकडाऊन का सख़्ती से पालन कराया जा रहा है. समय-समय पर लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों में सुरक्षित रहें. उन्होंने बताया जो लोग अपील के बाद भी नहीं मान रहे हैं उनपर कार्रवाई की जा रही है.