हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य आज हरिद्वार के रोशनाबाद स्टेडियम पहुंची. यहां रेखा आर्य ने खेल महाकुंभ में मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा हम लगातार खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं को बढ़ाने का और और बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं
बता दें युवा कल्याण एवं खेल विभाग द्वारा हरिद्वार में इस खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया है. जिसमें जिले के हजारों बच्चे अलग अलग खेलों में प्रतिभाग कर रहे हैं. यहां पहुंची रेखा आर्य (Cabinet minister Rekha Arya) ने कहा खेल महाकुंभ कराने का उद्देश दुरस्त गांव के बच्चों में छिपी प्रतिभा को आगे बढ़ने का अवसर देना है. खेल महाकुंभ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेल सकेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि पहले खेल महाकुंभ में हरिद्वार जनपद से जहां केवल मात्र 15 हजार खिलाड़ी प्रतिभाग करते थे. वहीं, सरकार की खेल नीतियों के कारण अब उनकी संख्या दोगुनी हो गई है.
पढ़ें- स्कूल पहुंचते ही चीखने-चिल्लाने लगी छात्राएं, फिर कांपते हुए हुईं बेहोश, टीचर्स के उड़े होश
कैबिनेट मंत्री (Cabinet minister Rekha Arya) ने कहा हमारा लगातार प्रयास है, उत्तराखंड के बच्चे खेलों में अच्छा प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा अब समाज में शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अभिभावक अपने बच्चों का भविष्य देख रहे हैं. यही कारण है कि हम लगातार खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं को बढ़ाने का और और बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं. हमने छात्रावास में खिलाड़ियों को मिलने वाली पोषण थाली की धनराशि को 175 से बढ़ाकर ₹210 कर दिया है. मुख्यमंत्री भी कई खिलाड़ियों के लिए कई प्रोत्साहन योजनाएं चला रहे हैं.