रुड़की: हरिद्वार पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election) का समय नजदीक आते ही. प्रदेश में राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप (Allegations between political parties) का सिलसिला शुरू हो गया है. इस कड़ी में बसपा प्रदेश प्रभारी गया चेतन दिनकर ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव को प्रभावित करना चाहती है. बसपा प्रत्याशियों को डराया धमकाया जा रहा है. उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाए जाने की धमकी दी जा रही है.
यूपी के पूर्व मंत्री और उत्तराखंड बीएसपी प्रदेश प्रभारी गया चेतन दिनकर (Uttarakhand BSP state incharge Gaya Chetan Dinkar) ने कहा भाजपा सरकार ने हरिद्वार में लंबे समय तक चुनाव टाले हैं. अब जाकर हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव होने जा रहा है. सभी दलों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, लेकिन बसपा प्रत्याशियों को डराया धमकाया जा रहा है. उन्हे फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी जा रही है. सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर चुनाव को बाधित करना चाहती है.
उन्होंने कहा बसपा का मुकाबला करने का भाजपा में दम नहीं है. पहले भाजपा चुनाव में आने से डर रही थी और अब चुनाव लड़ने से उन्हें डरा रही है. राज्य निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है कि इस प्रकार की हरकतों पर लगाम लगाए और पारदर्शी स्वतंत्र चुनाव करवाए. इस प्रकार की घटनाएं बसपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें: रबर फैक्ट्री में श्रमिक की मौत पर हंगामा, परिजनों से शव गेट पर रखकर की मुआवजे की मांग
वहीं, टिकट कटने वाले नेताओं की नाराजगी पर गया चेतन दिनकर ने कहा सभी बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष आदित्य ब्रजवाल ने कहा सरकार बहुजन समाज पार्टी से डरी हुई है. हार के डर से बीजेपी अनर्गल हथकंडे अपना रही है. जो लोग टिकट बेचने का आरोप लगा रहे हैं, वह पूरी तरह निराधार हैं.
वहीं, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा स्थानीय भाजपा नेता और सरकार को जब लग रहा है कि उनके सदस्य नहीं जीत पा रहे हैं तो वह धमकियां दे रही हैं. हमें सूचना मिली है कि मेरे पुत्र के खिलाफ 307 या अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाकर मेरा ध्यान चुनाव से भटकाना चाहते हैं. उन्होंने कहा जो लोग इस प्लानिंग में शामिल है, मैं उन्हे चेतावनी देता हूं कि सामने आकर चुनाव लड़े.