ETV Bharat / state

हरिद्वार के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, जीजा अमजद ने की थी साले मुकीम की हत्या, ये था कारण

Haridwar blind murder case solved हरिद्वार की तेलपुरा नदी तट पर मिले शव को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मुकीम नाम के युवक की हत्या उसके जीजा ने की थी. पुलिस ने मुकीम की हत्या के आरोप में उसके जीजा अमजद को गिरफ्तार कर लिया है. मुकीम की जायजाद हड़पने के लालच में अमजद ने साले की हत्या करना कुबूला है.

Haridwar blind murder
हरिद्वार मर्डर केस
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 5, 2024, 2:24 PM IST

हरिद्वार: बीते शनिवार को थाना बुग्गावाला के तेलपुरा नदी के किनारे रेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी मच गई थी. शव का पंचनामा और पहचान करने के लिए 72 घंटे रुड़की की मोर्चरी में रखा गया था. बस अड्डा, रेलवे स्टेशन एवं मुख्य-मुख्य स्थानों पर मृतक के पम्पलेट चस्पा किये गये थे.

पुलिस की इस सारी कसरत का रिजल्ट आ गया है. मकसूद निवासी सिरचन्दी भगवानपुर ने शव को अपना पुत्र मुकीम बताते हुए शिनाख्त की. पोस्टमार्टम के बाद शव का अन्तिम संस्कार किया गया. मुकीम की माता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुत्र की हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस टीम ने शिकायत दर्ज होने के करीब 48 घंटे के भीतर काफी मशक्कत के बाद शेरपुर अड्डा बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर से हत्या के तीन आरोपियों को आला-ए-कत्ल व घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मुकीम अपने पिता का अकेला बेटा था. पिता के पास मुनाफे वाली जमीन बहुत थी. मुकीम के जीजा अमजद ने षड्यंत्र रचकर जमीन की वसीयत अपने नाम करवायी. मुकीम की शादी तय होने की खबर मिलने पर अमजद को लगा कि अब तो प्रॉपर्टी हाथ से गई. प्रॉपर्टी बचाने के लिए मुकीम के जीजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर 29 दिसंबर की रात को मुकीम की हत्या कर शव को तेलपुरा नदी के किनारे रेत में दबा दिया. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: महिला के भतीजे से थे अवैध संबंध, नाबालिग बेटे ने किया विरोध तो 'भाई' ने कर दी हत्या

हरिद्वार: बीते शनिवार को थाना बुग्गावाला के तेलपुरा नदी के किनारे रेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी मच गई थी. शव का पंचनामा और पहचान करने के लिए 72 घंटे रुड़की की मोर्चरी में रखा गया था. बस अड्डा, रेलवे स्टेशन एवं मुख्य-मुख्य स्थानों पर मृतक के पम्पलेट चस्पा किये गये थे.

पुलिस की इस सारी कसरत का रिजल्ट आ गया है. मकसूद निवासी सिरचन्दी भगवानपुर ने शव को अपना पुत्र मुकीम बताते हुए शिनाख्त की. पोस्टमार्टम के बाद शव का अन्तिम संस्कार किया गया. मुकीम की माता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुत्र की हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस टीम ने शिकायत दर्ज होने के करीब 48 घंटे के भीतर काफी मशक्कत के बाद शेरपुर अड्डा बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर से हत्या के तीन आरोपियों को आला-ए-कत्ल व घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मुकीम अपने पिता का अकेला बेटा था. पिता के पास मुनाफे वाली जमीन बहुत थी. मुकीम के जीजा अमजद ने षड्यंत्र रचकर जमीन की वसीयत अपने नाम करवायी. मुकीम की शादी तय होने की खबर मिलने पर अमजद को लगा कि अब तो प्रॉपर्टी हाथ से गई. प्रॉपर्टी बचाने के लिए मुकीम के जीजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर 29 दिसंबर की रात को मुकीम की हत्या कर शव को तेलपुरा नदी के किनारे रेत में दबा दिया. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: महिला के भतीजे से थे अवैध संबंध, नाबालिग बेटे ने किया विरोध तो 'भाई' ने कर दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.