हरिद्वार: उत्तराखंड ब्राह्मण फेडरेशन और सभी ब्राह्मण संगठनों के तत्वाधान में ब्राह्मण जोड़ो अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान के तहत आगामी 24 सितंबर को हर की पैड़ी हरिद्वार में राष्ट्रीय स्तरीय पर विशाल ब्राह्मण महाकुंभ होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं.
राष्ट्रीय स्तरीय इस विशाल महाकुंभ में लाखों ब्राह्मणों के आने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यक्रम के संयोजक पंडित विशाल शर्मा का कहना है कि प्रजातांत्रिक शासन प्रणाली में संगठित समाज की ही आवाज सुनी जाती है. संगठित नहीं होने के कारण ही ब्राह्मण समाज की सर्वत्र उपेक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा हरिद्वार में होने जा रहे ब्राह्मण महाकुंभ में 11 सूत्रीय को प्रमुखता से रखा जाएगा. अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे. उन्होंने कहा समूचे भारतवर्ष में करोड़ों की संख्या में ब्राह्मण हैं. उसके बावजूद ब्राह्मण अपने मूलभूत अधिकारों से वंचित है.
पंडित विशाल शर्मा ने दावा किया है कि पहली बार उत्तराखंड के भीतर हरिद्वार में आयोजित होने जा रहे इस महाकुंभ में देशभर से बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज से जुड़े लोग शामिल होने आ रहे हैं.समाज से जुड़े सदस्यों का कहना है कि हमारे कार्यकर्ता देश भर के कई राज्यों में जाकर निमंत्रण पत्र देने के लिए सभी ब्राह्मण और सभी ब्राह्मण संगठनों से मिलकर महाकुंभ को सफल बनाने का आह्वान कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने सरकार को चेताया कि यदि उनकी 11 सूत्रीय मांगों की सरकार ने अनदेखी तो आने वाले समय में ब्राह्मण समाज नोटा का बटन दबाने से भी पीछे नहीं हटेगा.