हरिद्वार: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर हमला बोला है. साक्षी महाराज ने कहा कांग्रेस का चिराग बुझने वाला है, कांग्रेस समाप्त होने वाली है. साथ ही साक्षी महाराज ने कहा 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 350 सीटों के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में लैंड जिहाद को लेकर की जा रही सरकार की कार्रवाई का स्वागत किया है.
साक्षी महाराज ने कहा जिस तरह से लव जिहाद के खिलाफ एक आंदोलन शुरू किया गया था लैंड जिहाद को लेकर भी ऐसा ही आंदोलन खड़ा करने की आवश्यकता है. अन्य राज्यों को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से सीख लेकर अपने-अपने राज्यों में इसे लागू करना चाहिए.
पढ़ें- अवैध मजार पर सीएम धामी के बयान का साक्षी महाराज ने किया समर्थन, लव जिहाद को लेकर कही ये बात
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कांग्रेस के ही नेता सचिन पायलट द्वारा लगाए जा रहे आरोप को लेकर सांसद साक्षी महाराज ने कहा राजनीति में उठापटक चलती रहती है. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते हैं राजनीति के रणबांकुरे योद्धा अपने अपने तरीके से शतरंज बिछाते हैं. तरकस से तीर निकालते हैं, प्रहार करते हैं. साक्षी महाराज ने कहा यह कांग्रेस की अपनी लड़ाई है. कांग्रेस समाप्त होने वाली है. देश में कहीं कहीं थोड़ा बहुत ही कांग्रेस दिखाई दे रही है, मुझे लगता है कि यह चिराग जल्द ही बुझने वाला है.
पढ़ें- साक्षी महाराज बोले- आजम, अतीक और मुख्तार अंसारी दुष्ट तो सीएम योगी भगवान, बुलडोजर उनका हथियार
साक्षी महाराज ने कहा राहुल गांधी और कांग्रेस के लोग जिस तरह से पीएम मोदी पर टिप्पणी करते रहे हैं वह राष्ट्रीय देशद्रोह की श्रेणी में आता है. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के मामले पर उन्होंने कहा इसमें हमने कुछ नहीं किया, न्यायालय के निर्णय पर राहुल गांधी को सजा हुई, उनकी सदस्यता चली गई. कम से कम इससे तो सीख ले लेनी चाहिए की इस प्रकार की जो बचकानी हरकतें हैं जिससे कांग्रेस को बचना चाहिए.