लक्सर: भाजपा के मंडल महामंत्री की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी हेमेंद्र सिंह नेगी के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन भेजकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर भाजपा नेता की गिरफ्तारी जल्द नहीं होती है तो उग्र आंदोलन करेंगे.
बता दें कि भाजपा के मंडल महामंत्री राजेश गुप्ता के खिलाफ एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज किया गया है. पांच दिन बाद भी भाजपा के मंडल महामंत्री की गिरफ्तारी न होने से भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी हेमेंद्र सिंह नेगी के माध्यम से उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा.
ये भी पढ़ें: गन्ना सहकारी समिति के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि लक्सर कोतवाली में मेनपाल सिंह ने सीधडू गांव निवासी राजेश गुप्ता आदि के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. लेकिन पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. इससे आरोपितों के हौंसले बुलंद हैं. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि आरोपितों के खिलाफ 5 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की जाती तो भीम आर्मी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी. जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.