लक्सर: भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारियों ने सहायक पुलिस आयुक्त हजरतगंज और उत्तर प्रदेश की स्थानीय अधिसूचना इकाई पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने 28 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता न होने पर 29 दिसंबर से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में रेलवे ट्रैक को जाम कर आंदोलन करने की चेतावनी दी. इसके अलावा इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक को भी पत्र सौंपा है.
इको गार्डन में आयोजित हुई थी किसान महापंचायत: भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष परविंदर चौधरी ने बताया कि 4 अक्टूबर को लखनऊ के इको गार्डन में किसान महापंचायत आयोजित की गई थी. जिसमें गन्ना मूल्य निर्धारित करने, गन्ने का भाव 450 रुपये प्रति क्विटंल करने, किसान आयोग का गठन करने, किसानों की आकस्मिक दुर्घटना बीमा कम से कम पांच लाख रुपए करने और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी ट्यूबवेल की बिजली मुक्त किए जाने की मांगें उठाई थी.
योगी आदित्यनाथ को समस्याओं से कराना चाहते थे अवगत: इस बाबत पदाधिकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराना चाहते थे, लेकिन वहां के पुलिस के डीजी उत्तर प्रदेश ने उन्हें भरोसा दिया था कि वह उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से करा देंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने वादा करने के बाद भी उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से नहीं कराई. महा पंचायत के वक्त मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से बाहर गए हुए थे.
ये भी पढ़ें: देहरादून में UJVNL ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे किसान, शक्ति नहर के दोनों ओर रेलिंग लगाने की मांग
रेलवे ट्रैक को जाम करने की दी चेतावनी: स्थानीय अभिसूचना इकाई व पुलिस के कहने से उन्होंने महापंचायत को स्थगित कर दिया था, लेकिन उसके बावजूद भी उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से नहीं कराई गई. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर 28 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके प्रतिनिधिमंडल से बुलाकर वार्ता नहीं करते हैं तो वह उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में रेलवे ट्रैक को जाम कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
ये भी पढ़ें: BKU तोमर गुट का आरोप, कमिश्नर ने किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए