ETV Bharat / state

BBC 100 Women List: हरिद्वार की रिद्धिमा भी शामिल, उम्र छोटी लेकिन हौसले बुलंद - Riddhima Pandey inducted into the 100 Women of 2020

धर्मनगरी हरिद्वार की बेटी रिद्धिमा पांडे को बीबीसी वर्ल्ड ने विश्व की 100 वूमेन ऑफ 2020 में शामिल किया है. इस सूची में भारत की केवल तीन महिलाओं को ही स्थान मिला है. रिद्धिमा पांडे जिसमें सबसे कम उम्र की हैं.

riddhima-pandey-named-in-bbc-worlds-100-women-of-2020
BBC वर्ल्ड की 100 वूमेन ऑफ 2020 में शामिल किया गया रिद्धिमा पांडे का नाम
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 7:00 PM IST

हरिद्वार: कुछ कर गुजरने की लगन हो तो मंजिल बहुत आसान लगने लग जाती है, हरिद्वार की 13 साल की रिद्धिमा पांडे ने कुछ ऐसा ही सिद्ध कर दिखाया है. रिद्धिमा पांडे ने एक बार फिर विश्व पटल पर धर्मनगरी हरिद्वार और भारत का नाम रोशन किया है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर हर साल बीबीसी वर्ल्ड द्वारा जारी होने वाली लिस्ट में रिद्धिमा पांडे को शामिल किया गया है. हर साल जारी की जाने वाली 100 महिलाओं की वूमेन ऑफ 2020 सूची में शामिल होने वाली इस सूची में भारत की केवल तीन महिलाओं को ही स्थान मिला है. रिद्धिमा पांडे जिसमें सबसे कम उम्र की हैं.

हरिद्वार की रिद्धिमा भी शामिल, उम्र छोटी लेकिन हौसले बुलंद

बीबीसी वर्ल्ड हर साल दुनिया की 100 ऐसी महिलाओं को सम्मानित करता है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन काम किया हो. 2020 की सूची में बीते कई सालों से पर्यावरण संरक्षण के लिए न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुखर होकर आवाज उठाने वाली रिद्धिमा पांडे को भी इस सूची में शामिल किया गया है. रिद्धिमा पर्यावरण बचाने के लिए लगातार आवाज उठाती आयी हैं. 9 साल की उम्र में जब बच्चा ठीक से सोच भी नहीं पाता तब रिद्धिमा ने पर्यावरण संरक्षण का अपना सफर केंद्र सरकार के खिलाफ एनजीटी में रिट पिटीशन दाखिल करने के साथ किया था, जो अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जा पहुंचा है.

riddhima-pandey-named-in-bbc-worlds-100-women-of-2020
BBC वर्ल्ड की 100 वूमेन ऑफ 2020 में शामिल किया गया रिद्धिमा पांडे का नाम

महज 11 साल की उम्र में रिद्धिमा भारत की पहली ऐसी महिला थी जिसने यूएन में जाकर पर्यावरण संरक्षण को लेकर जोरदार भाषण दिया था. रिद्धिमा की इस नई उपलब्धि ने परिजनों के साथ प्रदेश और देश का भी मान बढ़ाने का काम किया है.

केदारनाथ त्रासदी ने बदला रिद्धिमा पांडे का जीवन
इंसान के जीवन में कभी एक ऐसी घटना घटती है जो उसके जीवन को ही बदल कर रख देती है. रिद्धिमा पांडे के साथ भी केदारनाथ आपदा में कुछ ऐसा ही हुआ. इस त्रासदी ने रिद्धिमा के जीवन को बदलकर रख दिया. करीब 5 साल की मासूम सी उम्र में रिद्धिमा केदारनाथ त्रासदी से घबरा गई थी. यह त्रासदी कैसे हुई वह इसके बारे में जानना चाहती थी. जिसे जानते हुए रिद्धिमा को पता चला कि इस त्रासदी की मुख्य वजह पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ थी. तभी से रिद्धिमा पर्यावरण को बचाने की मुहिम में जुट गई. 9 साल की कम उम्र में पर्यावरण को बचाने के लिए रिद्धिमा पांडे ने केंद्र सरकार के खिलाफ एनजीटी में रिट पिटीशन दाखिल की. इसी कार्य की वजह से उनको यूएन में भी भाषण देने का मौका मिला.

riddhima-pandey-named-in-bbc-worlds-100-women-of-2020
विदेशों में भी रिद्धिमा पांडे देती हैं संदेश

आसान नहीं रहा रिद्धिमा पांडे का सफर

विश्व के गिने चुने लोगों की सूची में शामिल होने का रिद्धिमा पांडे का यह सफर आसान नहीं रहा. इसके लिए उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इस सम्मान के मिलने के बाद रिद्धिमा पांडे काफी खुश हैं. रिद्धिमा पांडे का कहना है कि पूरे विश्व में इतनी महिलाओं में से 100 महिलाओं में मुझे शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है. वे कहती हैं कि इस सम्मान के मिलने का मतलब है कि सरकार और लोग उनके द्वारा किए जा रहे पर्यावरण के कार्यों को समझ रहे हैं.

riddhima-pandey-named-in-bbc-worlds-100-women-of-2020
रिद्धिमा पांडे.

छोटी उम्र देखकर किसी ने शुरूआत में कार्यों को गंभीरता से नहीं लिया

रिद्धिमा पांडे का कहना है कि पर्यावरण को बचाने के लिए किए जा रहे कार्यों में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शुरू में लोगों ने उनके कार्यों को गंभीरता से नहीं लिया. सभी उनकी छोटी उम्र को देखकर सोचते थे कि उनके पीछे कोई और खड़ा है. वे ये सभी काम केवल शोहरत पाने के लिए कर रहे हैं. इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण कार्यों के साथ ही उनके लिए पढ़ाई करना भी मुश्किल था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. उन्होंने बताया जागरूकता कार्यक्रमों और बाहर के देशों में जाने के कारण उन्हें कई बार अपने पेपर भी छोड़ने पड़े.

riddhima-pandey-named-in-bbc-worlds-100-women-of-2020
रिद्धिमा पांडे पर्यावरण संरक्षण के लिए कर रही हैं काम.

पिता दिनेश पांडे ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
रिद्धिमा पांडे के इस मुकाम पर पहुंचने में उनके पिता दिनेश पांडे ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. शुरूआती दौर में लोग उन्हें बेटी की पढ़ाई पर ध्यान देने और इस तरह के कार्यों के दूर रहने की सलाह देते थे. मगर फिर भी उन्होंने बेटी के हौंसले को देखते हुए किसी की एक नहीं सुनी. जिसका नतीजा है कि आज रिद्धिमा इस मुकाम पर है.

riddhima-pandey-named-in-bbc-worlds-100-women-of-2020
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ रिद्धिमा पांडे

आने वाले कल की बेहतरी के लिए आज जागरूक होना जरूरी

दिनेश पांडे का कहना है कि बीबीसी वर्ल्ड हर साल पावरफुल और महत्वपूर्ण कार्य करने वाली सौ महिलाओं को नॉमिनेट करता है. इस साल रिद्धिमा को भी इसमें शामिल किया गया है. रिद्धिमा पांडे ने पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य किया है. पर्यावरण को बचाने के लिए पूरे विश्व से 15 बच्चों के साथ मिलकर यूएन में कंप्लेंट भी डाली थी. दिनेश पांडे का कहना है कि भारत और पूरे विश्व के लोग और बच्चे अपने कार्य के लिए जागरूक हों और पर्यावरण बचाने के लिए काम करें. जिससे हमारा आने वाला कल बेहतर हो सके. वे कहते हैं कि रिद्धिमा को देश और विदेश में कई सम्मान मिल चुके हैं, यह देखकर उन्हें काफी अच्छा लगता है.

बेटी की सफलता से मां हैं खुश

रिद्धिमा पांडे की मां विनीता पांडे ने भी रिद्धिमा के सपनों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. विनीता पांडे कहती है जब वे छोटी थी तब लड़कियों पर समाज की ओर से कई पाबंदिया थी, मगर उनके माता-पिता ने उन्हें फ्रीडम दी थी, जो कि वह अपने बच्चों को भी देती हैं. वे कहती हैं कि आज के समाज में महिला, पुरुष समान है. उन्होंने कहा बेटी की सफलता से वे काफी खुश हैं.

छोटी सी उम्र में अपने पिता से मिली प्रेरणा के कारण रिद्धिमा लगातार पर्यावरण को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रही हैं. इतनी छोटी सी उम्र में वह जानती हैं कि हमारे देश और पूरे विश्व पर पर्यावरण के नुकसान से क्या असर पड़ रहा है. रिद्धिमा पर्यावरण को बचाने के लिए कई कार्य कर रही हैं. अब रिद्धिमा इस मुहिम को और आगे बढ़ाना चाहती हैं. जिससे लोग पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक हो सके.

हरिद्वार: कुछ कर गुजरने की लगन हो तो मंजिल बहुत आसान लगने लग जाती है, हरिद्वार की 13 साल की रिद्धिमा पांडे ने कुछ ऐसा ही सिद्ध कर दिखाया है. रिद्धिमा पांडे ने एक बार फिर विश्व पटल पर धर्मनगरी हरिद्वार और भारत का नाम रोशन किया है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर हर साल बीबीसी वर्ल्ड द्वारा जारी होने वाली लिस्ट में रिद्धिमा पांडे को शामिल किया गया है. हर साल जारी की जाने वाली 100 महिलाओं की वूमेन ऑफ 2020 सूची में शामिल होने वाली इस सूची में भारत की केवल तीन महिलाओं को ही स्थान मिला है. रिद्धिमा पांडे जिसमें सबसे कम उम्र की हैं.

हरिद्वार की रिद्धिमा भी शामिल, उम्र छोटी लेकिन हौसले बुलंद

बीबीसी वर्ल्ड हर साल दुनिया की 100 ऐसी महिलाओं को सम्मानित करता है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन काम किया हो. 2020 की सूची में बीते कई सालों से पर्यावरण संरक्षण के लिए न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुखर होकर आवाज उठाने वाली रिद्धिमा पांडे को भी इस सूची में शामिल किया गया है. रिद्धिमा पर्यावरण बचाने के लिए लगातार आवाज उठाती आयी हैं. 9 साल की उम्र में जब बच्चा ठीक से सोच भी नहीं पाता तब रिद्धिमा ने पर्यावरण संरक्षण का अपना सफर केंद्र सरकार के खिलाफ एनजीटी में रिट पिटीशन दाखिल करने के साथ किया था, जो अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जा पहुंचा है.

riddhima-pandey-named-in-bbc-worlds-100-women-of-2020
BBC वर्ल्ड की 100 वूमेन ऑफ 2020 में शामिल किया गया रिद्धिमा पांडे का नाम

महज 11 साल की उम्र में रिद्धिमा भारत की पहली ऐसी महिला थी जिसने यूएन में जाकर पर्यावरण संरक्षण को लेकर जोरदार भाषण दिया था. रिद्धिमा की इस नई उपलब्धि ने परिजनों के साथ प्रदेश और देश का भी मान बढ़ाने का काम किया है.

केदारनाथ त्रासदी ने बदला रिद्धिमा पांडे का जीवन
इंसान के जीवन में कभी एक ऐसी घटना घटती है जो उसके जीवन को ही बदल कर रख देती है. रिद्धिमा पांडे के साथ भी केदारनाथ आपदा में कुछ ऐसा ही हुआ. इस त्रासदी ने रिद्धिमा के जीवन को बदलकर रख दिया. करीब 5 साल की मासूम सी उम्र में रिद्धिमा केदारनाथ त्रासदी से घबरा गई थी. यह त्रासदी कैसे हुई वह इसके बारे में जानना चाहती थी. जिसे जानते हुए रिद्धिमा को पता चला कि इस त्रासदी की मुख्य वजह पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ थी. तभी से रिद्धिमा पर्यावरण को बचाने की मुहिम में जुट गई. 9 साल की कम उम्र में पर्यावरण को बचाने के लिए रिद्धिमा पांडे ने केंद्र सरकार के खिलाफ एनजीटी में रिट पिटीशन दाखिल की. इसी कार्य की वजह से उनको यूएन में भी भाषण देने का मौका मिला.

riddhima-pandey-named-in-bbc-worlds-100-women-of-2020
विदेशों में भी रिद्धिमा पांडे देती हैं संदेश

आसान नहीं रहा रिद्धिमा पांडे का सफर

विश्व के गिने चुने लोगों की सूची में शामिल होने का रिद्धिमा पांडे का यह सफर आसान नहीं रहा. इसके लिए उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इस सम्मान के मिलने के बाद रिद्धिमा पांडे काफी खुश हैं. रिद्धिमा पांडे का कहना है कि पूरे विश्व में इतनी महिलाओं में से 100 महिलाओं में मुझे शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है. वे कहती हैं कि इस सम्मान के मिलने का मतलब है कि सरकार और लोग उनके द्वारा किए जा रहे पर्यावरण के कार्यों को समझ रहे हैं.

riddhima-pandey-named-in-bbc-worlds-100-women-of-2020
रिद्धिमा पांडे.

छोटी उम्र देखकर किसी ने शुरूआत में कार्यों को गंभीरता से नहीं लिया

रिद्धिमा पांडे का कहना है कि पर्यावरण को बचाने के लिए किए जा रहे कार्यों में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शुरू में लोगों ने उनके कार्यों को गंभीरता से नहीं लिया. सभी उनकी छोटी उम्र को देखकर सोचते थे कि उनके पीछे कोई और खड़ा है. वे ये सभी काम केवल शोहरत पाने के लिए कर रहे हैं. इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण कार्यों के साथ ही उनके लिए पढ़ाई करना भी मुश्किल था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. उन्होंने बताया जागरूकता कार्यक्रमों और बाहर के देशों में जाने के कारण उन्हें कई बार अपने पेपर भी छोड़ने पड़े.

riddhima-pandey-named-in-bbc-worlds-100-women-of-2020
रिद्धिमा पांडे पर्यावरण संरक्षण के लिए कर रही हैं काम.

पिता दिनेश पांडे ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
रिद्धिमा पांडे के इस मुकाम पर पहुंचने में उनके पिता दिनेश पांडे ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. शुरूआती दौर में लोग उन्हें बेटी की पढ़ाई पर ध्यान देने और इस तरह के कार्यों के दूर रहने की सलाह देते थे. मगर फिर भी उन्होंने बेटी के हौंसले को देखते हुए किसी की एक नहीं सुनी. जिसका नतीजा है कि आज रिद्धिमा इस मुकाम पर है.

riddhima-pandey-named-in-bbc-worlds-100-women-of-2020
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ रिद्धिमा पांडे

आने वाले कल की बेहतरी के लिए आज जागरूक होना जरूरी

दिनेश पांडे का कहना है कि बीबीसी वर्ल्ड हर साल पावरफुल और महत्वपूर्ण कार्य करने वाली सौ महिलाओं को नॉमिनेट करता है. इस साल रिद्धिमा को भी इसमें शामिल किया गया है. रिद्धिमा पांडे ने पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य किया है. पर्यावरण को बचाने के लिए पूरे विश्व से 15 बच्चों के साथ मिलकर यूएन में कंप्लेंट भी डाली थी. दिनेश पांडे का कहना है कि भारत और पूरे विश्व के लोग और बच्चे अपने कार्य के लिए जागरूक हों और पर्यावरण बचाने के लिए काम करें. जिससे हमारा आने वाला कल बेहतर हो सके. वे कहते हैं कि रिद्धिमा को देश और विदेश में कई सम्मान मिल चुके हैं, यह देखकर उन्हें काफी अच्छा लगता है.

बेटी की सफलता से मां हैं खुश

रिद्धिमा पांडे की मां विनीता पांडे ने भी रिद्धिमा के सपनों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. विनीता पांडे कहती है जब वे छोटी थी तब लड़कियों पर समाज की ओर से कई पाबंदिया थी, मगर उनके माता-पिता ने उन्हें फ्रीडम दी थी, जो कि वह अपने बच्चों को भी देती हैं. वे कहती हैं कि आज के समाज में महिला, पुरुष समान है. उन्होंने कहा बेटी की सफलता से वे काफी खुश हैं.

छोटी सी उम्र में अपने पिता से मिली प्रेरणा के कारण रिद्धिमा लगातार पर्यावरण को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रही हैं. इतनी छोटी सी उम्र में वह जानती हैं कि हमारे देश और पूरे विश्व पर पर्यावरण के नुकसान से क्या असर पड़ रहा है. रिद्धिमा पर्यावरण को बचाने के लिए कई कार्य कर रही हैं. अब रिद्धिमा इस मुहिम को और आगे बढ़ाना चाहती हैं. जिससे लोग पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक हो सके.

Last Updated : Nov 25, 2020, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.