हरिद्वारः एक अप्रैल से कुंभ का आगाज हो चुका है. इसी क्रम में बैरागी संतों की तीनों आणियों निर्मोही, दिगंबर और निर्वाणी की भव्य पेशवाई 6 अप्रैल को निकाली जाएगी. इसकी जानकारी बैरागी अखाड़े के प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने दी.
उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को को भूपतवाला से निकलने वाली अखाड़ों की पेशवाई खड़खड़ी, हरकी पैड़ी, कोतवाली, वाल्मीकि चौक, तुलसी चौक से होते हुए शंकराचार्य चौक साड़ी बाजार से बैरागी कैंप में खत्म होगी. पेशवाई में लगभग 1150 खालसे शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि पेशवाई में बैंड और झांकी नहीं होगी.
ये भी पढ़ेंः 14वें अखाड़े के सवाल पर बिफरे नरेंद्र गिरि, पत्रकारों को दी कोर्ट में घसीटने की धमकी
बाबा हठयोगी ने कहा कि जिस तरह से अखाड़ा परिषद सरकार और प्रशासन के सामने पैसों के लिए हाथ फैला रहा है. यह संतों की गरिमा के खिलाफ है. व्यक्तिगत तौर पर इसका विरोध करते हैं. साथ ही उन्होंने 2 दिन पूर्व बैरागी अखाड़े में अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह के साथ हुई अभद्रता पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी.