हरिद्वार: बहादराबाद थाना पुलिस ने एक ऐसे नाबालिग चोर को गिरफ्तार किया है, जो दुकानों पर रखे मोबाइलों पर हाथ साफ कर देता था. पुलिस ने आरोपी के पास से तीन मोबाइल एवं नकदी बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले की चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है. बहादराबाद थाना क्षेत्र की दुकानों से बीते कुछ दिनों में मोबाइल चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं. सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक नाबालिग को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया तो उसने इलाके की तीन दुकानों से मोबाइल फोन और 1500 रुपए चुराने की बात स्वीकार की.
पढ़ें: साइकिल से ट्यूशन जा रहे भाई-बहन को डंपर ने मारी टक्कर, बहन की मौत, भाई घायल
पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी लिए गए तीनों मोबाइल व नकदी बरामद कर ली. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया नाबालिग कुछ माह पूर्व सिडकुल पुलिस द्वारा चोरी मामले में भी पकड़ा जा चुका है. अब पुलिस आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश करेगी.