ETV Bharat / state

लक्सर: खस्ताहाल हाइवे दे रहा हादसों को दावत, कुम्भकर्णी नींद में सोए अधिकारी - ऑल वेदर रोड निर्माण

लक्सर- रुड़की स्टेट हाइवे की स्थिति लंबे समय से खस्ताहाल है. वहीं अधिकारियों की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है.

highway
खस्ताहाल हाइवे दे रहा हादसों को दावत
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 10:22 AM IST

Updated : Jan 26, 2020, 11:45 AM IST

लक्सर: प्रदेश सरकार एक ओर ऑल वेदर रोड निर्माण कर लोगों को गड्ढा मुक्त सड़क की सौगात देने की बात कर रही है. वहीं, दूसरी ओर लक्सर-रुड़की स्टेट हाइवे की खस्ताहाल स्थिति सरकार के विकास के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है. इस स्टेट हाइवे की हालत ये हैं कि आए दिन वाहन हादसों के शिकार हो रहे हैं.

खस्ताहाल हाइवे दे रहा हादसों को दावत.

बता दें कि लक्सर-रुड़की मार्ग पिछले कई साल पहले से स्टेट हाइवे घोषित हो चुका है. लेकिन, मार्ग की हालत की बात करें तो मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जो आए दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं. यहां से गुजरने वाले वाहन बुरी तरह से हिचकोले खाते हैं.

लक्सर-रुड़की स्टेट हाइवे केवल इसलिए ही महत्वपूर्ण नहीं माना जाता है कि ये हाइवे रुड़की को लक्सर और आसपास के 50 गांव को जोड़ता है, बल्कि इस हाइवे का प्रयोग मुजफ्फरनगर नगर हरिद्वार हाइवे के वैकल्पिक मार्ग के रूप में भी होता है. खासतौर पर कुंभ और कांवड़ मेले जैसे बड़े प्रायोजनों पर पूरा यातायात ही इसी हाइवे पर डायवर्ट कर दिया जाता है. लेकिन, इसकी मरम्मत को लेकर कभी कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई, जिस कारण इसका खमियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: देहरादून: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, सघन चेकिंग अभियान जारी

वहीं, लोगों का कहना है कि इस हाइवे की बदहाली की जानकारी अधिकारियों को होने के बाद भी वे इसे अनदेखा करते हैं. पीडब्ल्यूडी और नेशनल हाइवे विभाग के अधिकारी सहित जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी इसी हाइवे से गुजरते हैं. जब ईटीवी भारत संवाददाता ने पीडब्लूडी और एनएच विभाग के अधिकारियों से उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो वे कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

वहीं, इस मामले में एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि वास्तव में लक्सर रुड़की हाइवे की हालत खराब है. इसके बारे एनएच अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है. अब राज्य सरकार से बजट की मंजूरी मिलने के बाद इसका निर्माण शुरू हो पाएगा.

लक्सर: प्रदेश सरकार एक ओर ऑल वेदर रोड निर्माण कर लोगों को गड्ढा मुक्त सड़क की सौगात देने की बात कर रही है. वहीं, दूसरी ओर लक्सर-रुड़की स्टेट हाइवे की खस्ताहाल स्थिति सरकार के विकास के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है. इस स्टेट हाइवे की हालत ये हैं कि आए दिन वाहन हादसों के शिकार हो रहे हैं.

खस्ताहाल हाइवे दे रहा हादसों को दावत.

बता दें कि लक्सर-रुड़की मार्ग पिछले कई साल पहले से स्टेट हाइवे घोषित हो चुका है. लेकिन, मार्ग की हालत की बात करें तो मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जो आए दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं. यहां से गुजरने वाले वाहन बुरी तरह से हिचकोले खाते हैं.

लक्सर-रुड़की स्टेट हाइवे केवल इसलिए ही महत्वपूर्ण नहीं माना जाता है कि ये हाइवे रुड़की को लक्सर और आसपास के 50 गांव को जोड़ता है, बल्कि इस हाइवे का प्रयोग मुजफ्फरनगर नगर हरिद्वार हाइवे के वैकल्पिक मार्ग के रूप में भी होता है. खासतौर पर कुंभ और कांवड़ मेले जैसे बड़े प्रायोजनों पर पूरा यातायात ही इसी हाइवे पर डायवर्ट कर दिया जाता है. लेकिन, इसकी मरम्मत को लेकर कभी कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई, जिस कारण इसका खमियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: देहरादून: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, सघन चेकिंग अभियान जारी

वहीं, लोगों का कहना है कि इस हाइवे की बदहाली की जानकारी अधिकारियों को होने के बाद भी वे इसे अनदेखा करते हैं. पीडब्ल्यूडी और नेशनल हाइवे विभाग के अधिकारी सहित जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी इसी हाइवे से गुजरते हैं. जब ईटीवी भारत संवाददाता ने पीडब्लूडी और एनएच विभाग के अधिकारियों से उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो वे कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

वहीं, इस मामले में एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि वास्तव में लक्सर रुड़की हाइवे की हालत खराब है. इसके बारे एनएच अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है. अब राज्य सरकार से बजट की मंजूरी मिलने के बाद इसका निर्माण शुरू हो पाएगा.

Intro:लोकेशन--- लक्सर उत्तराखंड
संवाददाता ---कृष्ण कांत शर्मा
स्लग -- लक्सर रुड़की स्टेट हाईवे बदहाल
एंकर--- लकसर रुड़की स्टेट हाइवे की हालत बेहद खस्ता हो हो गई है --- करीब 20 किमी लंबे इस स्टेट हाइवे में गढ्ढो का पूरा साम्राज्य है --तस्वीरे खुद इस बदहाल हाइवे की हालत बया कर  रही है --आप देख सकते सड़क में किस तरहः से बीचोबीच बड़े बड़े गढ्ढे इस हाइवे की बदहाली की पोल खोलते नजर आ रहे है---

Body: आपको बता दे कि लक्सर -रुड़की मार्ग पिछले कई वर्ष पहले से स्टेट हाइवे घोषित हो चुका है -- लेकिन मार्ग की हालत किसी के गाव के सम्पर्क से भी बदतर है --मार्ग पर जगह जगह गढ्ढे हो रहे है जो आये दिन दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे है यहाँ गुजरने वाहन बुरी तरह हिचकोले खाकर गुजरते है --बदहाल हाइवे के बारे में वाहन स्वामी क्या कहते है सुनिए आप
लक्सर -रुड़की स्टेट हाइवे केवल इसलिए ही महत्वपूर्ण नही माना जाता है कि यह हाइवे रुड़की को लक्सर ओर लक्सर क्षेत्र के करीब पचास गाव  से जोड़ता है बल्कि इस हाइवे की इसलिये भी ज्यादा खासियत है क्योंकि इसका मुज्जफरनगर नगर हरिद्वार हाइवे के वैकल्पिक मार्ग के रूप में भी अक्सर इस्तेमाल होता है -ख़ासतौर पर कुंभ ओर कांवड़ मेले जैसे बड़े प्रायजनो पर पूरा यातायात ही इसी हाइवे पर डायवर्ट कर दिया जाता है ---लेकिन इसकी मरम्मत को लेकर कभी कोई गम्भीरता नही दिखाई जाती--जिसका खमियाजा वाहन चालक  भुगतते है ---
हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस हाइवे की बदहाली की जानकारी पीडब्ल्यूडी ओर नेशनल हाइवे विभाग के अधकारी व जिले के तमाम प्रशसनिक अधिकारी भी इसी हाइवे से गुजरते है फिर भी हाइवे की मरमत या फिर निर्माण को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ करता नजर नही आता--ऐसी ही स्थिति जनप्रतिनिधियो की भी है लक्सर व ख़ानपुर के विधायक हो या सासद हो किसी द्वारा भी बदहाल हो चुके हाइवे की सुध नही ली जा रही है
इस मामले के लिए जब ईटीवी भारत ने पीडब्लूडी ओर एनएच विभाग के अधिकरीयो से उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो कोई भी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आए

Conclusion:

हालांकि एसड़ीएम पुरन सिंह राणा का कहना है कि वास्तव में लकसर रुड़की हाइवे की हालत खराब है इसके बारे एनएच के अधिकारियों से हुई है एनएच अधिकारियो का कहना है कि केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है अब राज्य सरकार से बजट की मंजूरी मिलने के बाद इसका निर्माण शरू हो सकेगा
लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर कब तक मिलेगी मंजूरी --क्योंकि अब कुम्भ मेला नजदीक है ऐसे में यातायात की व्यवस्था कैसे हो पाएगी
Last Updated : Jan 26, 2020, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.