हरिद्वार: चुनाव में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत से योग गुरु स्वामी रामदेव भी गदगद है. भले ही चुनाव प्रचार के दौरान रामदेव ने बीजेपी और चुनावी गतिविधियों से दूरी बनाकर बयान बाजियों से बचते नजर आए हो. लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत पर योग गुरु बाबा रामदेव ने मोदी की शान में जमकर कसीदे पढ़े और कहा कि ये मोदी का करिश्मा ही है जो बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में बाबा रामदेव ने भारतीय राजनीति के इस कालखंड को मोदी युग बताया है. रामदेव ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में 5 सालों में जिस तरह से विकास की नींव डाली और उस पर काम किया. उससे इतना तय हो गया है कि आने वाले 15 से 20 सालों तक मोदी ही केंद्र की सत्ता में काबिज रहेंगे और उन्हें कोई हिला नहीं सकता. इस दौरान बातचीत में रामदेव ने विपक्ष पर तीखे हमले भी किए.
योगगुरु रामदेव ने कहा कि आने वाले 15-20 साल में विपक्ष यदि अपना वजूद भी बचाकर रख पाया तो यही बहुत बड़ी बात होगी. रामदेव ने कहा कि चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत मोदी की नीति, साफ नीयत, उत्तम चरित्र और देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों के भरोसे की वजह से मिली है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने 5 सालों के काम से देश के लोगों का भरोसा जीता है. यही नहीं पीएम मोदी ने देश को यह भरोसा दिलाया कि आने वाले 10 सालों में भारत कैसे विकास की रफ्तार पकड़ेगा और विश्व महाशक्ति बनने की दौड़ में चीन, जापान, रूस, अमेरिका जैसे देशों को पछाड़ देगा. रामदेव ने कहा कि भारत को महाशक्ति बनने के लिए पीएम मोदी ने पूरा रोड मैप तैयार कर रखा है और उनके पास इसका विजन है.
पढ़ें- हरिद्वार: निशंक का फिर चला जादू, बसपा-कांग्रेस हुई पस्त
स्वामी रामदेव ने भारतीय राजनीति के इस कालखंड को मोदी युग का नाम देते हुए कहा कि आने वाले समय मे इस युग को मोदी युग के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि मोदी इस बात के जीवंत उदाहरण बन गए है कि एक व्यक्ति अपने बुलंद हौसले और पुरुषार्थ से कितनी बड़ी सफलता हासिल कर एक मिसाल बन सकता है. उन्होंने कहा कि इन चुनाव मे जिस तरह से ओबीसी, दलित मुस्लिम और किसानों के नाम पर राजनीतिक कबीलाई संस्कृति पैदा करने की कोशिश की जा रही थी. देश की जनता ने उसे भी सिरे से नकार दिया है. रामदेव ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में इस बार बीजेपी ने जातपात और सम्प्रदाय की दीवारों को तोड़कर जो जीत हासिल की है. उससे देश का लोकतंत्र और भी मजबूत हुआ है.
वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने पीएम मोदी को घेरने का काम किया. उससे पीएम मोदी को और भी मजबूती मिली है. रामदेव ने कहा कि विपक्ष जितना हमलावर होता है उतने ही आप ताकतवर होकर निखरते हैं, क्योंकि विरोध को आप अपनी ताकत बना सकते हैं. बशर्ते आपकी नीयत ठीक हो, यही मोदी के साथ भी हुआ है. एक तरफ पीएम मोदी का विजन और दूसरी तरफ अमित शाह की रणनीति, इन्होंने एक इतिहास बनाया है और भारतीय राजनीति में इस साल में जो कार्य अधूरे रह गए हैं. वह आने वाली मोदी सरकार में जरुर पूरे होंगे. रामदेव का कहना है कि इन चुनाव में जीत के बाद मोदी अपने इस दूसरे कार्यकाल में कृषि, उद्योग, सर्विस, स्वास्थ्य, कालाधन, भ्रष्टाचार, सामाजिक आर्थिक समानता जैसे मुद्दों के अलावा, जम्मू कश्मीर से धारा 370, 35 A, गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध, गंगा की पूर्ण स्वच्छता और भारतीय संस्कृति के गौरव पर विकास के साथ काम करेंगे और इनको भी एक परिणाम तक पहुंचाऐंगे.
पढ़ें- नैनीताल: अजय भट्ट ने अपने गुरू का तोड़ा रिकॉर्ड, हरदा को तीन लाख से ज्यादा वोटों से दी शिकस्त
उधर, काले धन को लेकर पूछे गए सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा कि काला धन, महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी अभी भी देश के बड़े मुद्दे हैं. इन मुद्दों पर देश की जनता को थोड़ी राहत जरूर मिली है और हमें आशा है कि पीएम मोदी अपने अगले कार्यकाल में इस दिशा में जरूर कार्य करेंगे. स्वामी रामदेव ने कहा कि राहुल गांधी पर हमला करते कहा कि राहुल गांधी को ओछी राजनीति से बाहर आना चाहिए. अब मात्र सिर्फ नारे लगाने से बात नहीं बनेगी, जमीनी स्तर पर भी उनको कुछ करके दिखाना पड़ेगा. यदि वह अमेठी में विकास के कार्य को अंजाम देते तो उनको इस तरह हार का मुंह नहीं देखना पड़ता. बाबा रामदेव ने बीजेपी की इस प्रचंड जीत को मोदी की जीत बताया है.