हरिद्वारः राम मंदिर से जुड़े फैसले को लेकर संत समाज में उत्साह का माहौल है. इसी माह में राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने वाला है. हालांकि, कुछ संतों ने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार भी किया है, मगर कुछ संतों ने इस फैसले को लेकर उत्साह जताया है. उनका कहना है वर्षों से इस फैसले का इंतजार किया जा रहा था.
फैसले को लेकर कोई शंका नहीं है, मगर उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि फैसला जो भी आये पर कोई ऐसा कार्य न करें जो देश की अखंडता को नुकसान पंहुचाए. साथ ही देशवासियों को सन्देश देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हमें आदर करना चाहिए साथ ही लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
यह भी पढ़ेंः नमामि गंगे प्रोजेक्ट में करोड़ों के घपले का आरोप, सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर रख लिया है. वहीं, दूसरी ओर साधु-संतों ने देश के नागरिकों से अपील की है कि हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखें. साधु संतों का कहना है कि फैसला आने से पहले हमें धैर्य रखना है निश्चित ही फैसला हमारे पक्ष में आएगा मगर हमें अति उत्साहित नहीं होना है न ही कोई ऐसा कदम उठाना है जिसके दुष्परिणाम निकले.