ETV Bharat / state

रुड़की में आयोजित हुआ ज्योतिष महाकुंभ, 2021 में राजनीतिक उठा-पटक की भविष्यवाणी

रुड़की में एक दिवसीय अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें देशभर के 100 से अधिक ज्योतिषियों ने हिस्सा लिया. ज्योतिषियों ने आगामी महाकुंभ और वर्ष 2021 देश के लिए कैसा रहेगा, इस पर भविष्यवाणी की.

roorkee news
roorkee news
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 6:37 PM IST

रुड़कीः प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल की अध्यक्षता में 45वां अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें देशभर के 100 से अधिक ज्योतिषियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ के आयोजन व देश दुनिया के लिए 2021 वर्ष कैसा रहेगा, इसपर भविष्यवाणी की गई. तमाम ज्योतिषियों ने अपनी-अपनी भविष्यवाणी बताई. निष्कर्ष के रूप में बताया गया कि वर्ष 2021 में राजनीतिक उठा-पटक और विभिन्न धरना प्रदर्शनों के जरिये अशान्ति का माहौल रहेगा.

अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन

उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने बताया कि इस वर्ष विभिन्न तरह की आपदाओं व विपदाओं से देश को सतर्क रहने की जरूरत होगी. सम्मेलन में उनके अलावा दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद, हरियाणा, पंजाब आदि जगहों से करीब 100 से अधिक ज्योतिषियों ने भाग लिया. इस दौरान तमाम ज्योतिषियों ने हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ के आयोजन पर चर्चा की. साथ ही वर्ष 2021 पर मंथन किया.

All India Astrology Conference
अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में पहुंचे ज्योतिषी.

पढ़ेंः एक्सक्लूसिव: इस बार फीका रहेगा महाकुंभ, घटाए जा सकते हैं मेले के दिन

ज्योतिषियों के अनुसार महाकुंभ का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होगा. साथ ही महाकुंभ का आयोजन क्यों किया जाता है इसपर भी ज्योतिषियों ने जानकारी दी. सम्मेलन में पहुंचे ज्योतिषाचार्यो ने बताया कि भविष्यवाणी के अनुसार वर्ष 2021 में भी काफी उतार-चढ़ाव रहेंगे. दैवीय आपदाओं से भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. हालांकि 2020 से ये वर्ष बेहतर रहेगा. वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि ब्राह्मणों ने सरकार से मांग की है कि ज्योतिषियों व ब्राह्मणों की पेंशन और मानदेय तय किया जाए, जिसे लेकर वह आने वाले सत्र में उनकी बात उठाएंगे.

रुड़कीः प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल की अध्यक्षता में 45वां अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें देशभर के 100 से अधिक ज्योतिषियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ के आयोजन व देश दुनिया के लिए 2021 वर्ष कैसा रहेगा, इसपर भविष्यवाणी की गई. तमाम ज्योतिषियों ने अपनी-अपनी भविष्यवाणी बताई. निष्कर्ष के रूप में बताया गया कि वर्ष 2021 में राजनीतिक उठा-पटक और विभिन्न धरना प्रदर्शनों के जरिये अशान्ति का माहौल रहेगा.

अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन

उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने बताया कि इस वर्ष विभिन्न तरह की आपदाओं व विपदाओं से देश को सतर्क रहने की जरूरत होगी. सम्मेलन में उनके अलावा दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद, हरियाणा, पंजाब आदि जगहों से करीब 100 से अधिक ज्योतिषियों ने भाग लिया. इस दौरान तमाम ज्योतिषियों ने हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ के आयोजन पर चर्चा की. साथ ही वर्ष 2021 पर मंथन किया.

All India Astrology Conference
अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में पहुंचे ज्योतिषी.

पढ़ेंः एक्सक्लूसिव: इस बार फीका रहेगा महाकुंभ, घटाए जा सकते हैं मेले के दिन

ज्योतिषियों के अनुसार महाकुंभ का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होगा. साथ ही महाकुंभ का आयोजन क्यों किया जाता है इसपर भी ज्योतिषियों ने जानकारी दी. सम्मेलन में पहुंचे ज्योतिषाचार्यो ने बताया कि भविष्यवाणी के अनुसार वर्ष 2021 में भी काफी उतार-चढ़ाव रहेंगे. दैवीय आपदाओं से भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. हालांकि 2020 से ये वर्ष बेहतर रहेगा. वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि ब्राह्मणों ने सरकार से मांग की है कि ज्योतिषियों व ब्राह्मणों की पेंशन और मानदेय तय किया जाए, जिसे लेकर वह आने वाले सत्र में उनकी बात उठाएंगे.

Last Updated : Jan 28, 2021, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.