रुड़की: झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के विवादित बयान के बाद किसानों में आक्रोश है. कर्णवाल के विवादित बयान के बाद किसान नेताओं ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया है. किसान नेताओं का कहना है कि कर्णवाल किसानों के वोटों से ही विधायक बने हैं. उन्हें किसानों के लिए इस तरह अनाप-शनाप कहना शोभा नहीं देता है. किसान नेताओं ने कहा कि विधायक के विवादित बयान के बाद क्षेत्र के किसान उनका बायकॉट करेंगे.
बता दें कि गुरुवार को रुड़की के एक निजी होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल पहुंचे थे. कार्यक्रम से लौटते समय विधायक देशराज कर्णवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए किसान आंदोलन पर बयान दिया था. विधायक ने गुस्से वाले लहजे में किसानों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.
पढ़ें- रुद्रपुर की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के घर नौकरानी ने की चोरी, हुई गिरफ्तार
विधायक के इस बयान पर किसान नेताओं ने पटलवार किया है. रुड़की के प्रशासनिक भवन में किसान नेता पदम रोड ने कहा कि झबरेड़ा में ज्यादातर किसान रहते हैं. किसानों के वोटों से ही देशराज कर्णवाल विधायक बने हैं. मगर देशराज कर्णवाल किसानों के बारे में विवादित बयान दे रहे हैं. वह इलाज करने की बात कह रहे हैं. किसान नेता पदम रोड ने कहा कि आने वाले चुनाव में सबक सिखाएंगे. उन्होंने कहा अगर जरूरत पड़ी तो झबरेड़ा के किसान देशराज कर्णवाल का बायकॉट भी करेंगे.