ETV Bharat / state

शादी के नाम पर धोखा देने का मामला, आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

लक्सर के सीजेएम कोर्ट में एक आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. युवक पर आरोप है कि उसने शादी के नाम पर झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया था.

an accused surrendered in court
आरोपी ने कोर्ट में किया समर्पण
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 5:12 PM IST

लक्सर: शादी का झांसा जेकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने और फिर शादी से इनकार करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी ने एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया है. जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.

कोतवाली क्षेत्र के पीड़िता ने सुल्तानपुर निवासी शाबान के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. युवती का आरोप है कि करीब चार साल पहले उसका शाबान से संपर्क हुआ था. युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उसके साथ शादी करने का वादा करते हुए शारीरिक संबंध बनाए. वह लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा, लेकिन शादी के सवाल पर उसे टालता रहा.

ये भी पढ़ें: न गाइडलाइन, न निगरानी, नतीजा नशा मुक्ति केंद्र बने यातना केंद्र, दून में दो सेंटर सीज

वहीं, पीड़िता के दवाब बनाने पर आरोपी ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. पीड़िता ने जब इसकी शिकायत शाबान के परिजनों से की तो उन्होंने उसे धमकाते हुए वापस लौटा दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी, लेकिन उसकी याचिका खारिज हो गई.

इस बीच पुलिस ने उसके खिलाफ कुर्की की तैयारी शुरू कर दी. दबाव बढ़ने पर आरोपी ने एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जांच कर रही एसआई एकता ममगाईं ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

लक्सर: शादी का झांसा जेकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने और फिर शादी से इनकार करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी ने एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया है. जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.

कोतवाली क्षेत्र के पीड़िता ने सुल्तानपुर निवासी शाबान के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. युवती का आरोप है कि करीब चार साल पहले उसका शाबान से संपर्क हुआ था. युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उसके साथ शादी करने का वादा करते हुए शारीरिक संबंध बनाए. वह लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा, लेकिन शादी के सवाल पर उसे टालता रहा.

ये भी पढ़ें: न गाइडलाइन, न निगरानी, नतीजा नशा मुक्ति केंद्र बने यातना केंद्र, दून में दो सेंटर सीज

वहीं, पीड़िता के दवाब बनाने पर आरोपी ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. पीड़िता ने जब इसकी शिकायत शाबान के परिजनों से की तो उन्होंने उसे धमकाते हुए वापस लौटा दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी, लेकिन उसकी याचिका खारिज हो गई.

इस बीच पुलिस ने उसके खिलाफ कुर्की की तैयारी शुरू कर दी. दबाव बढ़ने पर आरोपी ने एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जांच कर रही एसआई एकता ममगाईं ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.