ETV Bharat / state

पतंजलि में संन्यास दीक्षा का आज अंतिम दिन, अमित शाह और RSS प्रमुख मोहन भागवत होंगे शामिल - PATANJALI SANNYAS DEEKSHA MAHOTSAV

पतंजलि में संन्यास दीक्षा का आज अंतिम दिन है. अंतिम दिन RSS प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मोहन भागवत और अमित शाह भावी संन्यासियों को आशीर्वाद देंगे.

Sanyas Diksha Mahotsav
पतंजलि में सन्यास दीक्षा का आज अंतिम दिन
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 10:46 AM IST

Updated : Mar 30, 2023, 11:10 AM IST

पतंजलि में सन्यास दीक्षा का आज अंतिम दिन

हरिद्वार: पतंजलि में चल रहे संन्यास दीक्षा महोत्सव का आज अंतिम दिन है. पतंजलि संन्यास दीक्षा महोत्सव के आखिरी दिन RSS प्रमुख मोहन भागवत इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मोहन भागवत संन्यासियों को आशीर्वाद देंगे. साथ ही वे उन्हें संबोधित भी करेंगे.

बता दें आज रामनवमी के पावन पर्व पर संन्यास दीक्षा प्रक्रिया का समापन होगा. इसके लिए आज सुबह 5 बजे से वीआईपी घाट पर योग सत्र प्रारंभ हुआ. प्रात: ऋषिग्राम में नवसंन्यासी विरजा होम संपन्न हुआ. इसमें हिंदू भिक्षुओं ने अग्नि के समक्ष आहुति देकर संन्यास की शपथ ली. जिसके बाद गंगा घाट पर संन्यास की निम्न विधियां की जा रही हैं.

  • गंगा स्नान
  • केश एवं‌ यज्ञोपवीत विसर्जन
  • दण्ड, कमंडल और कसाय (भगवा) वस्त्र अर्पण
  • श्वेत वस्त्र त्याग और कसाय (भगवा) वस्त्र धारण
  • दिव्य मंत्रोच्चारण के साथ 108 बार पावन गंगाजल से मंगलाभिषेक

इन सब विधियों के बाद शाम 4 बजे पतंजलि में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मोहन भागवत मिलकर पतंजलि द्वारा तैयार किए गए संन्यासियों को आशीर्वचन देंगे. इस दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पतंजलि विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी करेंगे.
पढे़ं- 'भगवा' रंग को RSS प्रमुख ने बताया देश की शान, कहा, आचरण से लोगों को समझाना होगा 'सनातन'

इससे पहले कल हुए कार्यक्रम में भी सर संघ चालक मोहन भागवत ने भावी संन्यासियों को सम्बोधित किया था. इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा 'आज आप भगवा रंग धारण कर देश की शान बढ़ाने का संकल्प ले रहे हैं. संन्यासी समय की कसौटी पर खरा उतरा है. बाकी सब कुछ बदल जाता है. वह पहले भी था, आज भी है और कल भी रहेगा, हमें अपने आचरण से लोगों को 'सनातन' समझाना होगा'.

पतंजलि में सन्यास दीक्षा का आज अंतिम दिन

हरिद्वार: पतंजलि में चल रहे संन्यास दीक्षा महोत्सव का आज अंतिम दिन है. पतंजलि संन्यास दीक्षा महोत्सव के आखिरी दिन RSS प्रमुख मोहन भागवत इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मोहन भागवत संन्यासियों को आशीर्वाद देंगे. साथ ही वे उन्हें संबोधित भी करेंगे.

बता दें आज रामनवमी के पावन पर्व पर संन्यास दीक्षा प्रक्रिया का समापन होगा. इसके लिए आज सुबह 5 बजे से वीआईपी घाट पर योग सत्र प्रारंभ हुआ. प्रात: ऋषिग्राम में नवसंन्यासी विरजा होम संपन्न हुआ. इसमें हिंदू भिक्षुओं ने अग्नि के समक्ष आहुति देकर संन्यास की शपथ ली. जिसके बाद गंगा घाट पर संन्यास की निम्न विधियां की जा रही हैं.

  • गंगा स्नान
  • केश एवं‌ यज्ञोपवीत विसर्जन
  • दण्ड, कमंडल और कसाय (भगवा) वस्त्र अर्पण
  • श्वेत वस्त्र त्याग और कसाय (भगवा) वस्त्र धारण
  • दिव्य मंत्रोच्चारण के साथ 108 बार पावन गंगाजल से मंगलाभिषेक

इन सब विधियों के बाद शाम 4 बजे पतंजलि में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मोहन भागवत मिलकर पतंजलि द्वारा तैयार किए गए संन्यासियों को आशीर्वचन देंगे. इस दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पतंजलि विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी करेंगे.
पढे़ं- 'भगवा' रंग को RSS प्रमुख ने बताया देश की शान, कहा, आचरण से लोगों को समझाना होगा 'सनातन'

इससे पहले कल हुए कार्यक्रम में भी सर संघ चालक मोहन भागवत ने भावी संन्यासियों को सम्बोधित किया था. इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा 'आज आप भगवा रंग धारण कर देश की शान बढ़ाने का संकल्प ले रहे हैं. संन्यासी समय की कसौटी पर खरा उतरा है. बाकी सब कुछ बदल जाता है. वह पहले भी था, आज भी है और कल भी रहेगा, हमें अपने आचरण से लोगों को 'सनातन' समझाना होगा'.

Last Updated : Mar 30, 2023, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.