हरिद्वार: आरोग्य भारती ट्रस्ट और उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा अखिल भारतीय संभाषा आरोग्यम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में आए आयुर्वेदाचार्यों ने आयुर्वेद की वर्तमान दशा और दिशा पर विस्तृत चर्चा की. कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखंड के आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किया.
उत्तराखंड में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों और बीएएमएस कॉलेज प्रबंधन विवाद पर वन्य मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश पर सरकार ने सभी कॉलेजों को उनकी मान्यता रद्द करने नोटिस जारी कर दिए हैं. लेकिन सरकार को छात्रों और कालेज से जुड़े शिक्षकों के भविष्य को भी देखना है इसलिए सरकार अभी कोर्ट के अंतिम निर्णय का इंतजार कर रही है.
ये भी पढ़े: ऑल वेदर रोडः यहां शासन-प्रशासन से बड़े ठेकेदार, लोगों की सुन लो सरकार!
साथ ही वन्य मंत्री हरक सिंह रावत हरिद्वार से काशीपुर तक NH पर धीमी गति से चल रहे सड़क मार्ग को लेकर नाराज दिखाई. उन्होंने कहा कि NH को वन विभाग द्वारा NOC प्रदान कर दी गयी है. बावजूद इसके अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है. मामले के लेकर जल्द ही वो दिल्ली जाकर नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे और वास्तविक स्थिति से उन्हें अवगत कराएंगे.