हरिद्वार: अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की जिला इकाई ने भीमगौड़ा के एकता भवन में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर एक से दस तक संयोजक, अध्यक्ष, महामंत्री के पदाधिकारियों की विधिवत रूप से घोषणा की. इस मौके पर जिलाध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि जनपद में किसी भी ब्राह्मण का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ब्राह्मण समाज को जनपद में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के सूत्र में बांधने का काम किया जाएगा.
बता दें कि, जिलाध्यक्ष विपिन शर्मा के आदेशानुसार वार्ड नंबर एक से लेकर दस तक के संयोजक, अध्यक्ष, महामंत्री के पदाधिकारियों की घोषणा की गई. इस मौके पर प्रयागराज से आए निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत आनंदपुरी महाराज ने कहा कि हमें अपने बच्चों को सनातन संस्कृति और ब्राह्मण समाज के संस्कार देने होंगे तभी समाज को बचाया जा सकता है. वरना आने वाले समय में हमारे समाज का पतन होना निश्चित है. उनका कहना था कि हमारी विद्या हमारे पास होनी चाहिए. अपने बच्चों को अपनी शिक्षा के प्रति जागरूक करने की बेहद आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सत्य के तहत पुलिस ने की कार्रवाई, कराई युवाओं की काउंसलिंग
इस दौरान गढ़वाल मंडल संयोजक प्रदीप शर्मा ने कहा कि समय रहते ब्राह्मण समाज एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा नहीं कर पाया तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी. समाज को एकता के सूत्र में बंधकर अपने अधिकारों की रक्षा करनी होगी. इसी कड़ी में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने ब्राह्मण समाज को जगाने का काम शुरू कर दिया है. अब ब्राह्मण समाज किसी राजनीति दल की या राजनीतिक व्यक्ति की जागीर बनकर अपने अधिकारों और अपने सम्मान की लड़ाई नहीं लड़ेगा.